
बारादरी थाने में दर्ज की गई थी रिपोर्ट
बीते दिनों शारिक अब्बासी ने दूसरे पक्ष के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि उनकी पत्नी के पेट में लात मारी गई। जिस कारण तीन माह के बच्चे का गर्भपात हो गया। वहीं दूसरा पक्ष एसएसपी कार्यालय पहुंचा। तमाम महिलाओं व पुरुषों के साथ पहुंचे मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने बताया कि शारिक अब्बासी भाजपा नेता है। वह और उसके साथी कब्रिस्तान मदीना शाह के इमाम बाड़े की खाली पड़ी जगह पर कब्जा कर बेचना चाहते थे। जिस कारण साजिद सकलैनी ने वक्फ बोर्ड में पैरवी करके कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने के लिए पैरवी की थी।
वक्फ बोर्ड में की पैरवी तो पैदा हुई रंजिश
वक्फ बोर्ड से आदेश प्राप्त होने के बाद दो माह पहले बाउंड्री बनवा दी गई थी। आरोपियों को कब्जा नहीं करने दिया था। जिस कारण वह रंजिश मानने लगे। 30 अगस्त को आरोपी कब्जा करने की कोशिश करने लगे। जेबा के देवर शब्बीर ने विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शब्बीर और आरिफ का शांतिभंग में चालान कर दिया। एसएसपी को बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद निवासी जेबा पत्नी रहीस की ओर से शिकायती पत्र दिया गया। दूसरे पक्ष ने जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Published on:
08 Sept 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
