26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के अनेजा ग्रुप पर 29.83 लाख बकाया, आरसी जारी, चल अचल संपत्ति से होगी वसूली, जाने मामला

जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम ने 29.83 लाख रुपये की अदायगी न करने पर अनेजा ग्रुप के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया है। आयोग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि यह धनराशि अनेजा ग्रुप की चल-अचल संपत्ति से राजस्व की तरह वसूली जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

ऋषभ अनेजा

बरेली। जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम ने 29.83 लाख रुपये की अदायगी न करने पर अनेजा ग्रुप के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया है। आयोग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि यह धनराशि अनेजा ग्रुप की चल-अचल संपत्ति से राजस्व की तरह वसूली जाए।

उपभोक्ता आयोग में दर्ज था मामला

आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, सिविल लाइंस निवासी किरन शर्मा और सूर्य प्रकाश शर्मा ने एलए इन्फ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के हरीश अनेजा ग्रुप के खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 और 2019 के तहत मामला दर्ज कराया था। इस पर 22 दिसंबर 2022 को आयोग ने अनेजा ग्रुप के निदेशक सुनील कुमार तिवारी और ऋषभ अनेजा पर 29,83,179 रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन दो साल से अधिक समय बीतने के बावजूद अनेजा ग्रुप ने अब तक यह धनराशि अदा नहीं की।

डीएम ने वसूली के दिए आदेश

अब जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम के अध्यक्ष ने इस बकाया राशि की वसूली के लिए आरसी जारी की है। डीएम के निर्देश पर एडीएम (फाइनेंस) संतोष बहादुर सिंह ने इसे तहसील सदर भेजकर वसूली कराने के आदेश दिए हैं। प्रशासन जल्द ही अनेजा ग्रुप की संपत्ति से यह राशि वसूल करेगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग