
इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड प्रतियोगिता में चमका बरेली
स्मार्ट सिटी बरेली भले ही अव्वल आने का परचम नहीं लहरा पाया हो, मगर जब स्टेट सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार दिया गया तो बरेली के अर्बन हाट जैसे प्रोजेक्टों की सराहना की गई। इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम, बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ निधि गुप्ता वत्स और नोडल अधिकारी हृदय नारायण समेत टीम इंदौर कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार मिला है। जब प्रदेश को अवार्ड मिला तो राज्य की सभी स्मार्ट सिटी के बेहतर काम करने पर यह अवार्ड है। हमने भी इस प्रतियोगिता में बेहतर दावेदारी दिखाई।
इस वजह से नहीं मिला बरेली स्मार्ट सिटी को अवार्ड
बरेली स्मार्ट सिटी को अवार्ड इसलिए नहीं मिला क्यों आधे से ज्यादा प्रोजेक्ट धरातल पर उतर आए मगर जनता को इन योजनाओं से सहूलियत नहीं मिली। आगरा को जिस कैटेगरी में तीसरा पुरस्कार मिला वो सारे प्रोजेक्ट बरेली में भी पूरे हो चुके। अर्बन हाट प्रोजेक्ट का मॉडल की कई राज्यों से आए मेहमानों ने जमकर तारीफ की।
Published on:
27 Sept 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
