20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्बन हाट प्रोजेक्ट ने इंदौर में जीता बेस्ट स्टेट कैटगरी अवार्ड

प्रमुख सचिव के साथ बरेली स्मार्ट सिटी की सीईओ रही शामिल   देश में यूपी को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में मिला अवार्ड, चमका झुमका बरेली   बरेली। नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड का आयोजित इंदौर में किया गया। बेस्ट स्टेट का खिताब यूपी और बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवार्ड आगरा को मिला। वहीं बरेली स्मार्ट सिटी के जरी जरदोजी के प्रोजेक्ट अर्बन हाट की जमकर सराहना की गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को सम्मानित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
mayer.jpg

इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड प्रतियोगिता में चमका बरेली

स्मार्ट सिटी बरेली भले ही अव्वल आने का परचम नहीं लहरा पाया हो, मगर जब स्टेट सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार दिया गया तो बरेली के अर्बन हाट जैसे प्रोजेक्टों की सराहना की गई। इंदौर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम, बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ निधि गुप्ता वत्स और नोडल अधिकारी हृदय नारायण समेत टीम इंदौर कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार मिला है। जब प्रदेश को अवार्ड मिला तो राज्य की सभी स्मार्ट सिटी के बेहतर काम करने पर यह अवार्ड है। हमने भी इस प्रतियोगिता में बेहतर दावेदारी दिखाई।

इस वजह से नहीं मिला बरेली स्मार्ट सिटी को अवार्ड

बरेली स्मार्ट सिटी को अवार्ड इसलिए नहीं मिला क्यों आधे से ज्यादा प्रोजेक्ट धरातल पर उतर आए मगर जनता को इन योजनाओं से सहूलियत नहीं मिली। आगरा को जिस कैटेगरी में तीसरा पुरस्कार मिला वो सारे प्रोजेक्ट बरेली में भी पूरे हो चुके। अर्बन हाट प्रोजेक्ट का मॉडल की कई राज्यों से आए मेहमानों ने जमकर तारीफ की।