13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कब आएगी और जाएगी बताएगा URJA MITRA APP

'ऊर्जा मित्र' एप पर मिलेगी बिजली विभाग से संबंधित सारी जानकारियां

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Mukesh Kumar

Apr 22, 2018

ऊर्जा मित्र एप

बरेली। बिजली कब आएगी और कब जाएगी ये पता लगाने के लिए अब आपको बिजली विभाग के दफ्तर में फोन कॉल नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब आपका फोन ही बिजली विभाग से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध कराएगा। इसके लिए उपभोक्ता को 'ऊर्जा मित्र' एप डाउनलोड करना होगा। इसमें अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा। सूचनाएं देने की जिम्मेदारी जेई को दी गई है। इसके लिए मोबाइल नम्बर टैगिंग का काम तेजी से चल रहा है। एक मई से यह सुविधा बरेली में शुरू कर दी जाएगी।

एक मई से शुरू होगी सेवा
यह सुविधा केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की जा रही है। एक मई से यह सुविधा लोगों को मिलने लिए इसलिए बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर टैगिंग का काम किया जा रहा है। करीब 1.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं के नम्बर टैगिंग का कार्य पूरा भी हो चुका है। बाकी बचे लोगों के भी मोबाइल नम्बर कलेक्ट किए जा रहे हैं। जिससे कि एक मई से सभी को यह सुविधा उपलब्ध हो सके। इस योजना के लागू होने के बाद बिजली कटौती उसके कारण और कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल होगी। इन सब की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर ही मिल जाएगी।

साधारण मोबाइल पर भी आएगा मैसेज
नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को विभाग में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा। विभाग के अफसरों ने इसके लिए बिलिंग काउंटर के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ताओं से उनका मोबाइल नम्बर पूछकर रिकार्ड में रखना होगा। इसके साथ ही मीटर रीडिंग के लिए जाने वाले कर्मचारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर पूछ ले जिससे कि उनका नंबर भी रजिस्टर्ड किया जा सके। चीफ इंजीनियर अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मई में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। सम्बंधित इलाके के सब स्टेशन के एसडीओ या जेई द्वारा उपभोक्ताओं को सूचनाएं दी जाएगी।