
बरेली। बिजली कब आएगी और कब जाएगी ये पता लगाने के लिए अब आपको बिजली विभाग के दफ्तर में फोन कॉल नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब आपका फोन ही बिजली विभाग से संबंधित सारी जानकारियां उपलब्ध कराएगा। इसके लिए उपभोक्ता को 'ऊर्जा मित्र' एप डाउनलोड करना होगा। इसमें अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा। सूचनाएं देने की जिम्मेदारी जेई को दी गई है। इसके लिए मोबाइल नम्बर टैगिंग का काम तेजी से चल रहा है। एक मई से यह सुविधा बरेली में शुरू कर दी जाएगी।
एक मई से शुरू होगी सेवा
यह सुविधा केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की जा रही है। एक मई से यह सुविधा लोगों को मिलने लिए इसलिए बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर टैगिंग का काम किया जा रहा है। करीब 1.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं के नम्बर टैगिंग का कार्य पूरा भी हो चुका है। बाकी बचे लोगों के भी मोबाइल नम्बर कलेक्ट किए जा रहे हैं। जिससे कि एक मई से सभी को यह सुविधा उपलब्ध हो सके। इस योजना के लागू होने के बाद बिजली कटौती उसके कारण और कितनी देर में बिजली आपूर्ति बहाल होगी। इन सब की जानकारी उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
साधारण मोबाइल पर भी आएगा मैसेज
नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को विभाग में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा। विभाग के अफसरों ने इसके लिए बिलिंग काउंटर के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ताओं से उनका मोबाइल नम्बर पूछकर रिकार्ड में रखना होगा। इसके साथ ही मीटर रीडिंग के लिए जाने वाले कर्मचारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो उपभोक्ता का मोबाइल नम्बर पूछ ले जिससे कि उनका नंबर भी रजिस्टर्ड किया जा सके। चीफ इंजीनियर अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मई में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। सम्बंधित इलाके के सब स्टेशन के एसडीओ या जेई द्वारा उपभोक्ताओं को सूचनाएं दी जाएगी।
Published on:
22 Apr 2018 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
