18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आला हजरत कुल के साथ उर्स का समापन, उलेमाओं ने दुनियाभर के मुसलमानों के नाम खास पैगाम किया जारी

बरेली। 105वें उर्से रजवी के आखिरी दिन मंगलवार को आला हजरत फाजिले बरेलवी के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। जिसमें देश-विदेश, अकीदतमंदो, उलेमा, सज्जादगान लाखों लोग मौजूद रहे। विश्व के नामचीन उलेमा ने दुनियाभर के मुसलमानों के नाम खास पैगाम जारी किया। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मुल्क-ए-हिंदुस्तान समेत दुनियाभर में अमन-ओ-सुकून की दुआ की।

2 min read
Google source verification
islamia.jpg

मसलक ए आला हजरत पर सख्ती से कायम रहे

महफिल का आगाज दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती, सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) की सदारत, सय्यद आसिफ मियां और उर्स प्रभारी राशिद अली खान की देखरेख में हुआ। कारी स्वालेह रजा मंजरी ने कुरान की तिलावत की। सज्जादानशीन हजरत सय्यद नजीब मियां ने कहा की बरेली हमारा कल भी मरकज था और आज भी है। मेरा पैगाम बुजुर्गों से अकीदत व मोहब्बत करे। मसलक ए आला हजरत पर सख्ती से कायम रहे।

हिंदुस्तानी मुसलमानों के पूर्वज हिंदू नहीं : मुफ्ती सलीम नूरी

मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा आज हिंदुस्तान भर में मीडिया व सोशल मीडिया पर साजिश के तहत पैगाम दिया जा रहा है कि हिंदुस्तानी मुसलमानों के पूर्वज हिन्दू थे। मैं कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तानी मुसलमानों के पूर्वज मुसलमान थे। हमारा डीएनए हजरत आदम अलेहअस्सलाम का है। हम कुरान और हदीस के मानने वाले है। सियासी पार्टियां अपने सियासी फायदे के लिए देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने का काम कर रही है। मुसलमान नफरत का जवाब फूलों से दे। मुल्क भर में हिंदू मुसलमान कमेटियां बनाकर इस नफरत की खाई को पाटने की कोशिश करें।

ये रहे मुख्य रूप से मौजूद

इंग्लैंड से आए अल्लामा फारोग उल कादरी, नबीरे आला हजरत सय्यद सैफ मियां, मुंबई से आए मुफ्ती सलमान अजहरी, मुफ्ती कफील हाशमी, मौलाना इंतजार कादरी, मौलाना जाहिद रजा, कारी नेमतुल्लाह, मुफ्ती इमरान हनफी, मौलाना मुख्तार बहेड़वी, कारी सखावत हुसैन, फातिहा कारी रिजवान रजा शजरा दरगाह प्रमुख के पोते सुल्तान रजा खान शजरा, सय्यद मुस्तफा रजा, मुफ्ती अहसन मियां, शाहिद नूरी, परवेज नूरी, औरंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, अजमल मुख्य रूप से मौजूद रहे। संचालन कारी यूसुफ रजा संभली ने किया।

इन लोगों से संभाली उर्स की व्यवस्था

उर्स की व्यवस्था राशिद अली खान, मौलाना जाहिद रजा, शाहिद खान, हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, अजमल नूरी, परवेज नूरी, औररंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, मंजूर रजा, आसिफ रजा, शान रजा, मुजाहिद रजा, खलील कादरी, सय्यद फैजान अली, इशरत नूरी, तारिक सईद, यूनुस गद्दी, जुहैब रजा, आलेनबी, इशरत नूरी, गौहर खान, हाजी शारिक नूरी, हाजी अब्बास नूरी, मोहसिन रजा, सय्यद माजिद, जीशान कुरैशी, सय्यद एजाज, काशिफ सुब्हानी, सबलू अल्वी, मुलतजम, साजिद नूरी, फारूक खान, अब्दुल वाजिद नूरी, शहजाद पहलवान, गफूर पहलवान, काशिफ रजा, यूनुस साबरी, शारिक बरकाती, आसिफ नूरी, आरिफ नूरी, फैज कुरैशी, जहीर अहमद, अब्दुल माजिद, अश्मीर रजा, सय्यद फरहत, शारिक उल्लाह खान, हाजी अजहर बेग, सय्यद जुनैद, इरशाद रजा, जावेद खान, साकिब रजा, अजमल खान, समी खान,फैजी रजा, नफीस खान, अदनान खान, सुहैल रजा, अयान कुरैशी, सय्यद जुनैद, शाद रजा, मिर्जा जुनैद, यामीन कुरैशी, गजाली रजा, हाजी फय्याज आदि ने सम्भाली।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग