11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्स ए रज़वी की तैयारियां तेज,100 कुंतल अनाज से होगा लंगर

तीन नवंबर को परचम कुशाई के साथ ही उर्स का आगाज हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

बरेली। आला हजरत का 100वां उर्स तीन से पांच नवंबर तक मनाया जाएगा। इस बार 100वां उर्स ए रज़वी होने की वजह से देश विदेश से लाखों की तादात में जायरीन उर्स में शामिल होने बरेली आएँगे। दरगाह आला हजरत की तरफ से उर्स की तैयारियां शुरू कर दी गई है। उर्स का पोस्टर जारी होने के बाद शहर भर में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में उर्स में होने वाले लंगर को लेकर एक बैठक ठिरिया निजावत खां में हुई। बैठक दरगाह प्रमुख सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती में हुई और बैठक की अध्यक्षता दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां ने की। यहाँ नूरी लंगर कमेटी के अध्यक्ष गौहर खान ने बताया कि इस बार इसलामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में कमेटी की तरफ से 100 कुंतल अनाज से तैयार खाने का लंगर 2 नवंबर से 5 नवम्बर तक दिन रात चलेगा।

लगाए गए एसी

100वें उर्स पर दरगाह आला हजरत को पूरी तरह से वातानुकूलित किया जा रहा है। आला हजरत के एक मुरीद हाजी इकरार ने जायरीनों की सुविधा को देखते हुए पूरे दरगाह परिसर में एसी लगवाने का फैसला किया है। हाजी इकरार का कहना है कि उनकी मुराद दरगाह पर दुआ मांगने पर पूरी हुई थी इस लिए आला हजरत के 100वें उर्स पर फैसला किया है कि दरगाह में एसी लगवाए जाए जिससे उर्स में आने वाले जायरीनों को परेशानी नहीं होगी। इस तरह से दरगाह के अन्य मुरीद भी अपनी अपनी तरह से इस उर्स को ख़ास बनाने की कोशिश में लगे हुए है।

इस्लामिया मैदान में होगा उर्स

दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि उर्स की सभी तकरीबात इस्लामिया ग्राउड में दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा खान क़ादरी की सदारत में अदा होगी। इस साल 100वें उर्स में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में ज़ायरीन बरेली आएँगे जिसे देखते हुए सुब्हानी मियां की ओर से बड़े पैमाने पर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी है। देश विदेश के उलेमा व शोहरा दरगाह से राबते में है। सभी जगह इश्तेहार के अलावा सोशल मीडिया के जरिये इत्तेला भिजवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को परचम कुशाई के साथ ही उर्स का आगाज हो जाएगा। दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां परचम कुशाई की रस्म अदा करेंगे।