28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्स-ए-ताजुश्शरिया: बरेली पुलिस अलर्ट, दो दिन का ट्रैफिक डायवर्जन लागू, भारी वाहनों और ऑटो-रिक्शा पर रोक

उर्स-ए-ताजुश्शरिया के अवसर पर 4 और 5 मई को दरगाह आला हज़रत स्थित खानकाह-ए-ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित जामियतुर्रज़ा इस्लामिक सेंटर में लाखों जायरीनों के जुटने की संभावना को देखते हुए बरेली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू की है।

2 min read
Google source verification

बरेली। उर्स-ए-ताजुश्शरिया के अवसर पर 4 और 5 मई को दरगाह आला हज़रत स्थित खानकाह-ए-ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित जामियतुर्रज़ा इस्लामिक सेंटर में लाखों जायरीनों के जुटने की संभावना को देखते हुए बरेली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू की है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने शनिवार को दो दिवसीय ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया, जिसके तहत भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

नागरिकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील

एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने आमजन से अपील की है कि वे मथुरापुर, झुमका तिराहा, इज्जतनगर तिराहा और मिनी बाईपास जैसे संवेदनशील मार्गों पर आवागमन से बचें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक योजना को इस तरह से तैयार किया गया है कि उर्स में आने वाले जायरीन को कोई असुविधा न हो, साथ ही शहर का सामान्य यातायात भी प्रभावित न हो।

नीट परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश

4 मई को आयोजित नीट (NEET) परीक्षा को लेकर प्रशासन ने विशेष अलर्ट जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र परसाखेड़ा या उससे जुड़े क्षेत्रों में हैं, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे दोपहर 1 बजे से पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं, ताकि यातायात डायवर्जन के कारण कोई बाधा न उत्पन्न हो।

डायवर्जन प्लान की प्रमुख बातें

झुमका तिराहा, मथुरापुर, मिनी बाईपास और परसाखेड़ा मार्गों से सभी भारी वाहन और रोडवेज बसों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

रामपुर, मुरादाबाद, नैनीताल, पीलीभीत, बदायूं और लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, विल्वा, डेलापीर, फरीदपुर और बुखारा मोड़ से डायवर्ट किए जाएंगे।

दिल्ली व रामपुर से आने वाली बसें झुमका तिराहा और डेलापीर होते हुए सेटेलाइट बस स्टेशन तक पहुंचेंगी।

पुराना रोडवेज बस अड्डा पूरी तरह बंद रहेगा। सभी बस सेवाएं सेटेलाइट बस स्टेशन से संचालित होंगी।

हल्के वाहनों की आवाजाही भी सीमित

4 मई को दोपहर 3 बजे से लेकर 5 मई की रात 12 बजे तक, ई-रिक्शा, ऑटो और हल्के चारपहिया वाहनों की आवाजाही कई मार्गों पर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। जिन मार्गों पर विशेष निगरानी रहेगी, उनमें कुदेशिया अंडरपास, कोहाड़ापीर, किला, चौपला, पटेल चौक, साहू गोपीनाथ तिराहा और बरेली कॉलेज चौराहा प्रमुख हैं।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने आमजन से सहयोग और संयम की अपील की है। यातायात से जुड़े नियमों का पालन करने और निर्धारित मार्गों का उपयोग करने से न सिर्फ शहर की व्यवस्था सुचारु बनी रहेगी बल्कि उर्स-ए-ताजुश्शरिया का आयोजन भी शांतिपूर्वक संपन्न हो सकेगा।