
चाचा और माँ ने पुलिस को बताया मानसिक मंदित
नगर निगम परिसर के अंदर धार्मिकस्थल है। यहां के पुजारी लालू भगत के मुताबिक गुरुवार रात सिकलापुर निवासी त्रिलोक यादव उर्फ सोनू ने मंदिर में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। उसे रोकने का प्रयास किया तो वह हमलावर हो गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी के चाचा अर्जुन और मां कमलेश देवी ने बताया कि पिता श्री कृष्ण यादव की मौत के बाद से उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। श्री कृष्ण की पूजा करने के बाद अचानक मौत हो गई थी। तीन दिनों से उसका मानसिक संतुलन और खराब होने लगा।
रिक्शे और ठेले वालों के साथ भी की मारपीट
वह ठेलेवालों और रिक्शेवालों के साथ मारपीट करने लगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो वह बार बार घर जाने की जिद कर हंगामा करने लगा। इसके बाद आरोपी ने पुलिस पर ही पथराव की कोशिश की। ईट लेकर पुलिस को दौड़ा दिया। देर रात तक वह हंगामा करता रहा। पुलिस उसे मानसिक अस्पताल भेज रही है।
Published on:
08 Sept 2023 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
