26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे वीरपाल

वीरपाल के साथ ही उनके तमाम समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी है और अभी ये लिस्ट और भी लम्बी हो सकती है।

2 min read
Google source verification
veerpal singh yadav

सपा के लिए मुशिकल खड़ी करते रहेंगे वीरपाल

बरेली। सपा के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिले में समाजवादी पार्टी का चेहरा रहे वीरपाल यादव मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी नेताओं में शामिल रहे हैं और मुलायम सरकार में उन्हें मिनी मुख्यमंत्री भी कहा जाता था। वीरपाल करीब 21 साल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे। वीरपाल के पार्टी छोड़ने के बाद उनके विरोधी खेमे में ख़ुशी का माहौल है लेकिन वीरपाल का जाना सपा के लिए कई मायनों में खुशी कम और गम ज्यादा देने वाला साबित होने जा रहा है। क्योकि वीरपाल समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रहे है और उन्होंने जिले में पार्टी को खड़ा करने का काम किया है। वीरपाल के साथ ही उनके तमाम समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ दी है और अभी ये लिस्ट और भी लम्बी हो सकती है।

ये भी पढ़ें

मायावती को झटका, बसपा की कद्दावर मुस्लिम नेता समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल

और भी लोग छोड़ेंगे पार्टी

वीरपाल बरेली सपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं। उनका प्रभाव भी सपा में काफी गहरा है। निश्चित तौर पर वीरपाल ने सपा से जाने का जो रास्ता खोला है उनके पीछे उनके प्रभाव वाले कई और छोटे बड़े नेता जाएंगे। इनमे से कई नामों की चर्चा तो वीरपाल के इस्तीफे के बाद से ही शुरू हो गई है। दरअसल लखनऊ में सपा में सत्ता परिवर्तन के बाद उसके मुखिया बने अखिलेश यादव ने शिवपाल के करीबियों को छांट छांट कर हटाया था। बरेली में वीरपाल को हटाकर शुभलेश यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया था। उसके बाद से ही बरेली सपा में कई पॉवर सेंटर बन गए थे।

ये भी पढ़ें

आईटीबीपी जवान के घर के बाहर लगा दिया धर्म परिवर्तन का पर्चा, मच गया हड़कंप

सपा के लिए घातक होंगे वीरपाल

वीरपाल अपने आपको हमेशा से मुलायमवादी बताते रहे और सपा में ऊपर हुए परिवर्तन का असर यहाँ भी दिखा और सपा के स्थानीय संगठन ने धीरे धीरे वीरपाल को साइडलाइन कर दिया। बैनर और पोस्टर से उनका नाम और फोटो भी गायब कर दिया गया। बावजूद इसके पार्टी कार्यालय के बाद वीरपाल सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं को प्रभावित करने वाले नेता बने रहे। सपा के नेता जिले की राजनीति में कम लेकिन आंतरिक राजनीति में लंबे समय से सक्रिय थे लेकिन वीरपाल ने कभी खुल कर मोर्चा नहीं लिया अब जबकि वह पार्टी छोड़ चुके हैं तो सपा के लिए ज्यादा घातक होंगे। सपा से इस्तीफा देने वाले वीरपाल सिंह यादव के जल्द ही शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेकुलर मोर्चा में शामिल होने की उम्मीद है। राजनीति के माहिर खिलाड़ी वीरपाल जिले में समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं, इस बात को सपा नेता भी दबी जुबान से स्वीकार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

100वें उर्स ए रज़वी पर होंगे ख़ास इंतजाम, तैयारियां हुईं शुरू