
काले खां की तबीयत खराब होने के कारण किया था रेफर
बरेली जेल में आवला के फूटा दरवाजा निवासी काले खां एनडीपीएस एक्ट में बंद था। उसको तबीयत खराब होने के बाद बरेली जेल से मेरठ मेडिकल कालेज इलाज के लिए रेफर किया था। बरेली पुलिस लाइन में तैनात हैड कांस्टेबल खेम सिंह, कांस्टेबल राहुल, मोहम्मद युसूफ, आकाश और सुधांशु बंदी काले खां को लेकर मेडिकल कॉलेज आए थे। बंदी को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया था। रविवार को उसे आयुष्मान वार्ड में शिफ्ट किया गया था। सोमवार को पुलिसकर्मी सो रहे थे। इसी दौरान बंदी काले खां मौका पाकर फरार हो गया। जब पुलिसकर्मियों की आंख खुली तो काले खां बैड पर नहीं था। जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद, एसएसपी ने की कार्रवाई
बंदी काले खां को तलाशने के लिए पुलिसकर्मियों ने चारों ओर दौड़ लगाई, लेकिन बंदी हाथ नहीं आया। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि बंदी काले खां और पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि बंदी के फरार होने की घटना सीसीटीवी में कैद है। इसकी फुटेज पुलिस को दी गई है। बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के कारण पांचों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है।
Published on:
12 Sept 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
