बरेली। सिगरेट से धुआं उड़ाकर एक युवक का तमंचा लोड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
14 सेकेंड का वीडियो हुआ वायरल
सुभाषनगर में पुलिया के पास बर्थडे पार्टी में तमंचे के साथ वीडियो फोटो वायरल होने के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो प्रेमनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 14 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में युवक सिगरेट का धुआं उड़ाकर तमंचा लोड करते हुए नजर आ रहा है। उसका साथी बिस्तर पर लेटे हुए अपने मोबाइल से सामने बैठे आरोपी की वीडियो बना रहा है। हाथ में तमंचा लिए आरोपी काफी खुश नजर आ रहा है।
बाल्मीकि बस्ती का बता जा रहा आरोपी युवक
सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रेमनगर थाना क्षेत्र बाल्मीकि बस्ती निवासी हनी बाल्मीकि नाम का युवक बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद प्रेमनगर पुलिस टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है है।