
बर्थर्ड पार्टी में रेलवे कर्मी के बेटे का फायरिंग करते वीडियो हुआ था वायरल
सुभाषनगर पुलिया के पास 10 अगस्त को बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक फायरिंग करते हुए साफ दिख रहा है। फायरिंग करने वाले की बब्बनपुर पुरवा निवासी मां शाकरा ने पार्टी में जबरन शराब के नशे में बेटे से रिवाल्वर देकर फायरिंग कराने का आरोप लगाया था। जिसका वीडियो वायरल हो गया। मंगलवार को दूसरे पक्ष की साहिबा एसएसपी ऑफिस पहुंची।
छात्र के बर्थडे में हुई थी फायरिंग, जबरन केक कटवाने का आरोप
उन्होंने बताया कि उनके पिता रेलवे में नौकरी करते है रामपुर में तैनात है। उसका भाई बीकाम सेकेंड इयर का छात्र है। 10 अगस्त को उनके भाई फैजल का जन्मदिन था। वह कार से केक लेकर आ रहा था। रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया और जबरन केक कटवा दिया। इस दौरान फायरिंग की गई। एक वीडियो भी दिखाया जिसमें टेंपो में बैठकर एक युवक तमंचा लोड कर रहा है। बताया वह आरोपियों का साथी है जो घटना में शामिल था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
22 Aug 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
