20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइजनर के साथ खाना खा रहे थे एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर, हो गई मारपीट

बरेली। जिस अमीन को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा। उसके विरोधियों और लाइजनर के साथ एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर इश्तयाक वारसी को खाना खाते अमीन ने भाई ने देखा तो विरोध कर दिया। इस दौरान मारपीट हो गई। इसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने जेले भेजे गए अमीन के भाई संग्रह अमीन सर्वेश आर सूर्य प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दूसरे पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

जेल गए अमीन के भाई और उसके साथी पर केस

संग्रह अमीन मनोज कुमार यादव ने बताया कि वह गुरुवार को मनोज कृष्णा भोजनालय स्टेशन रोड पर भोजन करने के लिए गए। यहां सर्वेश कुमार और उसका साथी अमीन सूर्य प्रकाश आ धमके। सर्वेश ने यह कहते हुए मारपीट शुरू कर दी कि उसके भाई को मनोज ने पकड़वाया है। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी अमीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में दी तहरीर

इसके बाद कोतवाली पहुंचे सूर्य प्रकाश और सर्वेश ने तहरीर में बताया कि जब वह होटल पहुंचे तो मनोज कुमार यादव एंटी करप्शन के उन पुलिसकर्मियों के साथ बैठे थे जो रामजीशरण को ट्रैप करने में शामिल थे। उनके साथ दो अज्ञात लोग भी बैठकर खाना खा रहे थे। उन्हें देखते ही मनोज हंसकर बोले कि आओ जश्न में शामिल हो जाओ। अभी तुम्हारा भाई जेल गया है अब तुम्हारी बारी है। विरोध पर उनका गला दबाया। इस मामले में इश्तयाक वारसी ने बताया कि जिस व्यक्ति को लाइजनर होने की बात कही जा रही है उसके नौकर की सूचना पर कार्रवाई की गई थी। शिकायतकर्ता उसकी फैक्ट्री पर काम करता था। बेवजह के आरोप लगाए जा रहे है।