5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली के इस गांव में होली के जुलूस पर प्रतिबंध से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन, बात नहीं मानी तो करेंगे पलायन, लगाए पोस्टर

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के दुवावट गांव में हिंदू समुदाय के लोगों को होली का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रशासन ने नई परंपरा बताकर होली के जुलूस के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पलायन के पोस्टर हाथों में लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों ने बिना डीजे के जुलूस निकालने का सुझाव दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

2 min read
Google source verification

बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के दुवावट गांव में हिंदू समुदाय के लोगों को होली का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रशासन ने नई परंपरा बताकर होली के जुलूस के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद
प्रदर्शनकारियों ने पलायन के पोस्टर हाथों में लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों ने बिना डीजे के जुलूस निकालने का सुझाव दिया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

भूमि विवाद बना टकराव की वजह

गांव में ब्रहमदेव स्थल के पास खाली भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिस कारण पुलिस बल गांव में तैनात रहता है। अब हिंदू समुदाय के लोग डीजे के साथ होली जुलूस निकालना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्षों में भी यह जुलूस निकाला गया था और उनके पास इसके फोटो और वीडियो मौजूद हैं।

प्रदर्शन में महिलाएं भी हुईं शामिल

बुधवार को महिलाओं समेत ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान "यह मकान बिकाऊ है" लिखे पर्चे लेकर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और बहुसंख्यक समुदाय के दबाव के कारण वे गांव छोड़ने को मजबूर हैं।

अधिकारियों ने मनाने की कोशिश की

सीओ हर्ष मोदी और एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि गांव में पहले से चली आ रही परंपरा के अनुसार होली मनाई जाए, नई परंपरा न डाली जाए। हालांकि, ग्रामीणों ने इसे मानने से इनकार कर दिया और कहा कि वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे।

प्रदर्शन में शामिल लोग

प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, पूर्व प्रधान भूपराम, रामेश्वर दयाल, तिलोक राम, कमलेश, वीरेंद्र, ओमकार समेत कई महिलाएं और अन्य ग्रामीण शामिल रहे। अंत में, प्रशासन के आश्वासन के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे और मामला अब शासन तक पहुंचाने की तैयारी में हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग