
बरेली के विनोद यादव को मिला सिंगापुर में इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड
बरेली। भजपुरी फिल्मों के उभरते हुए सितारे विनोद यादव ने बरेली का नाम रोशन किया है। विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म गुंडा के लिए उन्हें सिंगापुर में राइजिंग स्टार के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। विनोद यादव को सिंगापुर में यशी फिल्म्स द्वारा आयोजित 5वें इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में राइजिंग स्टार का अवॉर्ड प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार को विनोद ने फिल्म निर्माता अभय सिन्हा के हाथों प्राप्त किया है। ये पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद विनोद यादव ने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मुझे विदेशी धरती पर उभरते हुए कलाकार के सम्मान से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार में अपने सभी भोजपुरी दर्शकों को समर्पित करता हूं।आगे विनोद ने कहा कि विदेशी धरती पर भोजपुरी फिल्म जगत के सभी दिग्गजों के बीच मुझे ये सम्मान प्राप्त हुआ है इससे मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया जिन्होंने उनकी फिल्म को सराहा।
Published on:
08 Dec 2019 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
