
वन मंत्री डॉ अरुण कुमार शर्मा का जोरदार स्वागत
बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली की वोकेशनल सेरेमनी मनाई गई। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार का क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह, मास्टर ऑफ सेरेमनी डॉ एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह ने सभा प्रारंभ की घोषणा के। राष्ट्रगान का वाचन अनीता सिंह तथा रजनी यादव ने किया। रोटरी के फोर वे टेस्ट का वाचन शेखर यादव ने किया ।
क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए हर वर्ष क्लब द्वारा वोकेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सम्मानित लोगों में डाक विभाग में कार्यरत दुष्यंत कुमार,शिक्षिका शालिनी गुप्ता ,कमिश्नर कार्यालय से जगदीश तिवारी तथा नवीन कुमार, पीडब्लूडी विभाग से आलोक कुमार ,भूपराम मौर्या,योगा शिक्षिका मीना सोंधी,डी एम आफिस से महीपाल सिंह, खाद्य विभाग से मोनिका गुप्ता ,बरेली क्लब से प्रताप सिंह, पूजा गुप्ता तथा आईसी पावर लिफ्टिंग से प्रनय कुमार को सम्मानित किया गया।
वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि समाजसेवा के कार्यों में किसी व्यक्ति को सम्मानित करना भी एक अच्छा कार्य हैै। सम्मानित होने से व्यक्ति विशेष और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को और अच्छे तरीके से करने का प्रयास करता है। पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने धन्यवाद दिया। पूर्व अध्यक्ष डॉ एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल,मंडलाध्यक्ष निर्वाचित राजन विद्यार्थी, सचिव पंकज श्रीवास्तव , अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, राजीव गुप्ता ,एपी गोयल, शेखर यादव, अंकित अग्रवाल ,विमल अवल ,मनीष गोयल,गोविन्द सक्सेना,प्रधीर गुप्ता,सुमित अरोरा,अभिलाष राना,डा.जितेन्द्र मौर्या, मयूर अग्रवाल ,डा एम सी अग्रवाल ,सुधांशू शर्मा,राज गोयल, एन के प्रधान ,मनोज अग्रवाल शामिल थे।
Published on:
28 Apr 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
