5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटरी क्लब ऑफ बरेली की वोकेशनल अवॉर्ड सेरेमनी

रोटरी क्लब ऑफ बरेली की वोकेशनल सेरेमनी मनाई गई। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार का क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह, मास्टर ऑफ सेरेमनी डॉ एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने स्वागत किया।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

Apr 28, 2023

rotery_club.jpg

वन मंत्री डॉ अरुण कुमार शर्मा का जोरदार स्वागत

बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली की वोकेशनल सेरेमनी मनाई गई। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार का क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह, मास्टर ऑफ सेरेमनी डॉ एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने स्वागत किया। क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह ने सभा प्रारंभ की घोषणा के। राष्ट्रगान का वाचन अनीता सिंह तथा रजनी यादव ने किया। रोटरी के फोर वे टेस्ट का वाचन शेखर यादव ने किया ।

क्लब अध्यक्ष डी पी सिंह ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए हर वर्ष क्लब द्वारा वोकेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सम्मानित लोगों में डाक विभाग में कार्यरत दुष्यंत कुमार,शिक्षिका शालिनी गुप्ता ,कमिश्नर कार्यालय से जगदीश तिवारी तथा नवीन कुमार, पीडब्लूडी विभाग से आलोक कुमार ,भूपराम मौर्या,योगा शिक्षिका मीना सोंधी,डी एम आफिस से महीपाल सिंह, खाद्य विभाग से मोनिका गुप्ता ,बरेली क्लब से प्रताप सिंह, पूजा गुप्ता तथा आईसी पावर लिफ्टिंग से प्रनय कुमार को सम्मानित किया गया।
वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि समाजसेवा के कार्यों में किसी व्यक्ति को सम्मानित करना भी एक अच्छा कार्य हैै। सम्मानित होने से व्यक्ति विशेष और अधिक ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को और अच्छे तरीके से करने का प्रयास करता है। पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने धन्यवाद दिया। पूर्व अध्यक्ष डॉ एके चौहान, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल,मंडलाध्यक्ष निर्वाचित राजन विद्यार्थी, सचिव पंकज श्रीवास्तव , अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, राजीव गुप्ता ,एपी गोयल, शेखर यादव, अंकित अग्रवाल ,विमल अवल ,मनीष गोयल,गोविन्द सक्सेना,प्रधीर गुप्ता,सुमित अरोरा,अभिलाष राना,डा.जितेन्द्र मौर्या, मयूर अग्रवाल ,डा एम सी अग्रवाल ,सुधांशू शर्मा,राज गोयल, एन के प्रधान ,मनोज अग्रवाल शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग