बरेली। हम आपके दिखाने जा रहे हैं एक ऐसा वीडियो जो नगर निगम की घनघोर लापरवाही की गवाही दे रहा है। यह वीडियो उस शहर का है, जहां नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री राजेश अग्रवाल तथा धर्मपाल सिंह रहते हैं। यूं तो बरेली को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, लेकिन शहर के हजीयापुर इलाके का ये वीडियो दर्शा रहा है कि हाल कितना बुरा है। लोग घरों में कैद हैं। दो सरकारी स्कूल बंद पड़े हैं। पत्रिका के पाठक अयान अली ने ये वीडियो हमें भेजा है। उन्होंने यह वीडियो पानी में जाकर बनाया और पत्रिका को भेजा, ताकि सरकारी अमला कुछ कर सके। नगर निगम तो कुछ कर नहीं रहा है।