
बरेली। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। कई दिनों से चल रही धूप और गर्मी के बाद शुक्रवार रात को हल्की बारिश शुरू हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार, 1 मार्च की सुबह से रिमझिम बारिश जारी है, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। बरेली समेत आसपास के जिलों में शुक्रवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे एक बार फिर ठंड का अहसास होने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 1 मार्च की सुबह तक करीब 12 सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, तेज आंधी (30-40 किमी प्रति घंटे), बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।
प्रदेश में अधिकतम तापमान 12 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रह सकता है।
मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और नेपाल बॉर्डर के आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मौसम खराब रहने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दिन के समय आसमान में हल्के बादल बने रहेंगे, जिससे तापमान में और गिरावट हो सकती है।
बारिश के कारण लोगों को ठंड और फिसलन भरी सड़कों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
संबंधित विषय:
Published on:
01 Mar 2025 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
