
नवाबगंज, हाफिजगंज, सेंथल में हुई ओलावृष्टि
सोमवार सुबह आसमान में छाए बादल दोपहर होते-होते गहराने लगे। जिले के कई इलाकों में बारिश हुई। नवाबगंज, हाफिजगंज और सेंथल में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है। वहीं पीलीभीत में दोपहर आंधी जैसी हवाओं के साथ हुई तेज बरसात के दौरान ओलावृष्टि हो गई। इससे मौसम सर्द हो गया है। तेज हवा के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण लोगों को गुलाबी ठंड होने का एहसास होने लगा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक बारिश के बाद और नमी बढ़ने से शहर में उच्च वायुदाब का क्षेत्र बना है। बारिश के लिए निम्न वायुदाब का क्षेत्र जरूरी होता है। बारिश होने से सुबह-शाम और दिन में हल्की ठंड बढ़ेगी।
तेज हवा और ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान
धान के खेतों में पकी खड़ी फसल को भी काफी नुकसान हुआ। सब्जियों की फसल तो पूरी तरह चौपट हो गई है। ओलावृष्टि से काफी नुकसान होने की आशंका है। विशेष रूप से किसानों के लिए यह मुसीबत साबित हुई है।
Published on:
16 Oct 2023 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
