सीबीगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आधी रात को घर में घुसे तीन बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर उसकी पत्नी और डेढ़ साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। घटना के पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी न तो मां-बेटी का कोई पता चल सका है और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एडीजी से की है।
बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आधी रात को घर में घुसे तीन बदमाशों ने युवक को बंधक बनाकर उसकी पत्नी और डेढ़ साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। घटना के पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी न तो मां-बेटी का कोई पता चल सका है और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एडीजी से की है।
सीबीगंज के सर्वोदय नगर निवासी पवन यादव पुत्र सुखवीर यादव 16 जून की रात करीब एक बजे अपनी पत्नी ज्योति और पुत्री जानवी के साथ घर में सो रहे थे। उसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश दरवाजे से घर में दाखिल हो गए। बदमाशों ने पवन और उसकी पत्नी के सीने पर तमंचा तान दिया और पवन को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। इसके बाद पत्नी और मासूम बच्ची को जबरन साथ लेकर फरार हो गए।
पवन ने किसी तरह खुद को मुक्त कर अगली सुबह थाना सीबीगंज में तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का कहना है कि उसने अपनी पत्नी और बेटी की तलाश में कई जगह संपर्क किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इस मामले में सीबीगंज इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अभी तक जांच में सामने आया है कि पीड़ित की पत्नी अपने प्रेमी के साथ गई है।
घटना के इतने दिन बाद भी मां-बेटी की बरामदगी न होने पर स्थानीय लोगों में भी रोष है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित पवन यादव ने मामले की शिकायत एडीजी रमित शर्मा से की। एडीजी के आदेश के बाद सीबीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला और बच्ची की तलाश शुरु कर दी है।