15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरी चमड़ी से पीलीभीत को मुक्त करके दम लूंगा : संजय

एक सांसद की बीते दिनों की गई उस टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनकी चप्पल उठाने की औकात नहीं थी, वह आज गाड़ियों के काफिले के साथ घूमते हैं, पर प्रदेश सरकार के गन्ना चीनी राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने पलटवार किया।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Patrika Desk

Apr 26, 2023

sanjay.jpg

गोरी चमड़ी से पीलीभीत को मुक्त करके दम लूंगा : संजय


एक सांसद की टिप्पणी पर गन्ना राज्य मंत्री का पलटवार

बरेली। एक सांसद की बीते दिनों की गई उस टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिनकी चप्पल उठाने की औकात नहीं थी, वह आज गाड़ियों के काफिले के साथ घूमते हैं, पर प्रदेश सरकार के गन्ना चीनी राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं। पीलीभीत की जनता की तो चप्पल उठा सकते हैं, लेकिन जिनका वोट उत्तर प्रदेश में नहीं है, ऐसे गोरी चमड़ी वालों से पीलीभीत को 2024 में मुक्त कराकर ही दम लेंगे।

पीलीभीत पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गन्ना राज्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि शहीद मंगल पांडेय की है। कुछ साल पहले मम्मी का हाथ पकड़कर एक व्यक्ति झूठे वादे करके चुनाव जीत गया। मगर, 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने उनके मुंह पर ऐसी चप्पल बजाई कि तमाम विरोध के बावजूद भाजपा के प्रत्याशी चारो विधानसभा सीट पर जीते। उन्होंने कहा कि वह मोदी-योगी के समर्थक हैं। किसी को न तो अपमानित करते हैं, न ही अपमान सहते हैं। उनको चाय बेचने वाला पीएम, संत सीएम और गरीब के बेटे का मंत्री बनना अच्छा नहीं लग रहा है। इसलिए, वह पीलीभीत की जनता के बारे में अनाप-शनाप बोलते हैं। अब इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिग्गज नेता पर पलटवार करते हुए गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि उनके पास चार कमरों का घर है। वह उसी में रहते हैं। मगर, जो हेलीकाप्टर से आकर नामांकन करते हैं, वह स्वयं को गरीब साबित करना चाहते हैं। अब ऐसे घमंडी व्यक्ति को जनता के सामने झुकना ही होगा। संजय गंगवार यहीं पर नहीं रुके। बोले-जो चप्पल तेजी से उठाते हैं, वह उतनी ही तेजी से चप्पल भी मारते हैं। पीलीभीत की जनता भोली भाली है। मगर, अब वह झांसे में आने वाली नहीं है।