23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे निकालें पीएफ, ईपीएफओ हुआ हाईटेक, इंस्टा, व्हाट्सएप, एक्स और यूटयूब हेल्पलाइन जारी, इफ्को में पकड़ी गड़बड़ी

बरेली। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने इंस्पेक्टर राज की व्यवस्था खत्म कर दी है। अब इंस्पेक्टर कम फैसिलिटेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ईपीएफओ इतना हाईटेक हो गया है कि इंस्टा, व्हाट्सएप, एक्स और यूट्यूब पर हर प्रकार की जानकारी दी जा रही है। अब घर बैठे ऑनलाइन सभी पीएफ खातों को इकट्ठा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और घर बैठे पैसा निकाला जा सकता है। पीएफ निकालने में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो है तो व्हाट्सएप से लेकर हेल्पलाइन नंबर के जरिए ईपीएफओ में शिकायत कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
vsdvsdv.jpg

अनिल कुमार, क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ

मिस्ड कॉल से पता करें पीएफ खाते में बैलेंस

पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं, ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल के जरिए अपने खाते में जमा पीएफ की धनराशि को पता करना है। 996604425 टोल फ्री नंबर है। इस पर मिस्ड कॉल करके अपने खाते में जमा धनराशि के बारे में पता किया जा सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 0581, 2510 628 पर हेल्पलाइन के जरिए भी ईपीएफओ से मदद ले सकते हैं। बरेली क्षेत्र के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581 2510 628 जारी किया गया है। इस पर फोन कर भी मदद सहायता और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पेंशन योजना और निधि आपके निकट के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचा ईपीएफओ

प्रयास योजना के तहत ईपीएफओ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पदाधिकारी लोगों के घर पहुंच रहे हैं। उनकी कोशिश रहती है कि पहली पेंशन उनके घर पर दी जाए। उनकी किसी भी तरह की समस्या है। उसका समाधान किया जाए। भविष्य निधि आपके निकट के माध्यम से ठेकेदार कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। इसके अलावा दुर्घटना होने या किसी अन्य स्थिति में संपर्क स्थापित करके उनको पीएफ, पेंशन व अन्य पीएफ की स्कीमों से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है। इसके अलावा वेबीनार के माध्यम से भी समस्याओं को सुना जाता है और उनका समाधान किया जाता है।

इफ्को में गायब मिलीं 67 फर्में, किया जा रहा सत्यापन

क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ ने बताया कि खेतान से लेकर इफ्को में काम करने वाले श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है। कर्मचारी और नियोक्ता में संबंध बेहतर होने चाहिए। कुछ लोग कर्मचारियों का पीएफ नहीं कटवाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में इफ्को की जांच में पता लगा कि वहां 141 फर्में काम कर रहीं हैं। जबकि पीएफ 74 फर्मों से ही कट रहा है। 67 फर्में लापता हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। सत्यापन कराने के लिए जल्द ही इफ्को परिसर में एक कैंप का आयोजन किया जाएगा।


ईपीएफओ लेबर के हितों को सरंक्षित करने की दिशा में काम कर रहा है। प्रयास योजना, निधि आपके निकट में हर महीने के आखिरी सप्ताह में एक जिले में कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करते हैं। आनलाइन सेवाएं हम दे रहे हैं। इफ्को में कैंप लगाकर गड़बड़ी को दूर किया जाएगा। अनिल कुमार, क्षेत्रीय आयुक्त ईपीएफओ


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग