
बरेली: एक बुजुर्ग पर खेत में अचानक भेड़िये ने हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह के समय हुई जब बुजुर्ग अपने खेत में बने झोपड़ी से बाहर पेशाब करने के लिए निकले थे। इस दौरान एक जंगली भेड़िया अचानक उन पर टूट पड़ा। किसी तरह बुजुर्ग ने भागकर अपनी जान बचाई और परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
यह घटना पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के मुंडन खुर्द गांव की है। पीड़ित 65 वर्षीय छोटेलाल के नाती, राजपाल ने बताया कि उनके दादा तड़के सुबह करीब 3 बजे खेत पर बनी झोपड़ी से बाहर निकले थे। तभी अचानक एक जंगली भेड़िए ने उनके चेहरे पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से छोटेलाल को पीलीभीत के जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
परिवार में दहशत का माहौल
इस हमले के बाद परिवार के सदस्यों में डर का माहौल है। ग्रामीण इलाकों में भेड़ियों का हमला एक दुर्लभ घटना है, लेकिन हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं की खबरें चिंता का विषय बन गई हैं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस मामले की जानकारी दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Published on:
14 Oct 2024 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
