20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सशक्तिकरण : बरेली रेंज के आठ थानों की कमान महिला एसओ और इंस्पेक्टर के हाथ

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व पहल की है। शारदीय नवरात्र से पहले बरेली मंडल के आठ थानों की कमान महिला एसओ और इंस्पेक्टर को दी गई है। यूपी के हर जिले में महिला थाने के अलावा एक अन्य थाने की कमान महिला एसओ और इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahila_police_.jpg

बरेली रेंज के इन थानों में तैनात हुईं इंस्पेक्टर

नारी वंदन शक्ति अधिनियम पारित होने के बाद योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिले एक थाने में महिलाओं की तैनाती की है। आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने बताया कि बरेली के भमोरा थाने में इंस्पेक्टर परमेश्वरी को तैनात किया गया है। बदायूं के मुजरिया थाने में इंस्पेक्टर रेनू सिंह को इंस्पेक्टर बनाया गया है। शाहजहांपुर के परौर थाने में सोनी शुक्ला को एसओ बनाया गया है। पीलीभीत के गजरौला थाने में रूपा बिष्ट को एसओ बनाया गया है। चारों जिलों में पहले से महिला थाने में महिला इंस्पेक्टर हैं। बरेली महिला थाने में इंस्पेक्टर छवि सिंह, बदायूं महिला थाने में इंस्पेक्टर सीमा सिंह, शाहजहांपुर महिला थाने में इंस्पेक्टर रश्मि अग्निहोत्री और पीलीभीत के महिला थाने में इंस्पेक्टर रीना तैनात हैं।

बरेली रेंज के आठ थानों में महिला एसओ और इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। महिला इंस्पेक्टर की तैनाती से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं, छात्राओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा।

डॉ राकेश सिंह, आईजी बरेली रेंज