
बरेली रेंज के इन थानों में तैनात हुईं इंस्पेक्टर
नारी वंदन शक्ति अधिनियम पारित होने के बाद योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिले एक थाने में महिलाओं की तैनाती की है। आईजी रेंज डॉ राकेश सिंह ने बताया कि बरेली के भमोरा थाने में इंस्पेक्टर परमेश्वरी को तैनात किया गया है। बदायूं के मुजरिया थाने में इंस्पेक्टर रेनू सिंह को इंस्पेक्टर बनाया गया है। शाहजहांपुर के परौर थाने में सोनी शुक्ला को एसओ बनाया गया है। पीलीभीत के गजरौला थाने में रूपा बिष्ट को एसओ बनाया गया है। चारों जिलों में पहले से महिला थाने में महिला इंस्पेक्टर हैं। बरेली महिला थाने में इंस्पेक्टर छवि सिंह, बदायूं महिला थाने में इंस्पेक्टर सीमा सिंह, शाहजहांपुर महिला थाने में इंस्पेक्टर रश्मि अग्निहोत्री और पीलीभीत के महिला थाने में इंस्पेक्टर रीना तैनात हैं।
बरेली रेंज के आठ थानों में महिला एसओ और इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। महिला इंस्पेक्टर की तैनाती से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं, छात्राओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होगा।
डॉ राकेश सिंह, आईजी बरेली रेंज
Published on:
29 Sept 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
