बरेली। कोतवाली इलाके के कुतुबखाना बाजार में उस समय हंगामा हो गया जब दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। महिलाओं के बीच मारपीट होता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों महिलाओं की ये लड़ाई बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ नजर आ रहा है कि महिलाओं के बीच जमकर दंगल हुआ और एक महिला ने दूसरी को जमीन पर गिरा कर जमकर पीटा। किसी तरह से लोगों ने दोनों महिलाओं के बीच बीच बचाव किया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला की शिकायत पर दूसरी महिला और उसके पति के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- VIDEO ड्रिप हाथ में लेकर भटकता रहा मरीज, चिकित्सकों का नहीं पसीजा दिल
एनसीआर हुई दर्ज
कुतुबखाना में आर्य समाज गली में लाडो और विनीता की कॉस्मेटिक की दुकान है। बताया जा रहा है कि ग्राहक को लेकर दोनों महिला दुकानदार की आपस मे बहस हो गई और देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। बीच बाजार में दोनों महिलाओं के बीच जमकर मारपीट से लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। इस मामले में एक महिला ने कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है।सीओ सिटी प्रथम कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्राहक को लेकर दोनों महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था जिसमे लाडो की शिकायत पर विनीता और उसके पति विनीत के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।