
Women murder her husband
बरेली। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को काफी समय से गुमराह कर रही आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक आरोपी फरार है।
खुद को बचाने के लिए पत्नी ने ये रची साजिश
जानकारी के मुताबिक, 28 अप्रैल को भमोरा थाने के दलीपपुर निवासी लालाराम का शव उसके ही मकान में फांसी के फंदे से लटकता मिला था। पुलिस ने पहले आत्महत्या का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन खुद को बचाने की नियत से मृतक की पत्नी सन्तोष ने पति की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए अपने देवर व जेठ पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपी पत्नी से पूछताछ के बाद हुआ खुलासा
पुलिस की विवेचना में मौत का कारण फांसी न होकर गला घोंटना आया। जिसके आधार पर पुलिस की विवेचना ने रुख बदला। जांच के बाद लालाराम की पत्नी को हिरासत में लिया गया तो पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त सन्तोष का गांव के एक युवक दुर्गापाल से अवैध संबंध थे। पता चलने पर उसके पति लालाराम ने विरोध किया था। जिससे खफा उसकी पत्नी ने लालाराम को मारने की योजना बना ली।
28 अप्रैल को प्रेमी संग मिल की थी पति की हत्या
पूछताछ में पता चला है कि दुर्गपाल ने 28 अप्रैल की रात को पहले लालाराम को शराब पिलाई और फिर उसकी पत्नी और अपने दोस्त के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए लालाराम का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी दुर्गपाल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपी राजपाल की तलाश की जा रही है।
Published on:
11 Jun 2016 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
