
बजाज फिनसर्व कार्यालय पर मारा छापा
सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने बुधवार को आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। कोतवाली पुलिस ने बारादरी के ग्रेटर ग्रीन पार्क निवासी आरोपी पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से कासगंज का रहने वाला है। उसकी निशानदेही पर करगैना चौकी क्षेत्र स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल के पास बजाज फिनसर्व कार्यालय पर पुलिस ने छापा मारा। टीम ने 17 मोबाइल, दो लैपटाप, एक टेबलेट, अलग-अलग कंपनी की 59 सिम, एक नीले रंग की एचडीएफसी की मोहर, छह डेबिट कार्ड, कई बैंकों के कार्ड, मोहर लगे आठ एचडीएफसी के फार्म व 11 खाली फार्म बरामद किए।
पुलिस को इन ठगों की तलाश
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वर्क इण्डिया वेबसाईट पर एक आईडी खरीद रखी थी। वह लोगों को नौकरी का झांसा देते थे। झांसे में आए लोग अपना रिज्यूम भेजते है। आरोपी फाइल चार्ज व नौकरी के नाम पर क्यूआर कोड समेत अन्य माध्यमों से अलग-अलग बैंक खातों में रुपये मंगाकर ठगी करते थे। पुष्पेन्द्र को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ग्रीन पार्क निवासी टिंकू मौर्य उर्फ हेमपाल उर्फ विनयपाल और अंशुल उर्फ प्रियाशु फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। इस दौरान कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम वीरेन्द्र बहादुर सिंह, एसआई जितेन्द्र सिंह उज्जवल, ओम कुमार, हर किशोर मौर्य, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश, कांस्टेबल निखिल कुमार, राज कुमार मौजूद रहे।
Published on:
21 Sept 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
