
साक्षी-अजितेश को परेशान कर रहा है युवक, अजितेश ने किया पुलिस को ट्वीट
बरेली। प्रेम विवाह कर बरेली से दूर रह रहे साक्षी-अजितेश और उनके रिश्तेदारों को परेशान किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत अजितेश ने यूपी पुलिस और डीजीपी से की है। शिकायत में कहा गया फेसबुक पर बनी अभी शर्मा नाम की आईडी से परिवार के लोगों को आपत्तिजनक मैसेज किए जा रहे हैं। मैसेज भेजने वाला खुद को क्राइम ब्रांच का बताता है।
ट्वीटर पर की शिकायत
अजितेश ने ट्विटर पर की गई शिकायत में लिखा है कि सुरक्षा की दृष्टि से वो और साक्षी बरेली नहीं आ पा रहे हैं नहीं तो वो पुलिस से लिखित शिकायत करते। शिकायत में अजितेश ने मथुरा पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि मैसेज करने वाला खुद को मथुरा निवासी बताता है। अजितेश ने मैसेज भेजने वाले का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।
कड़ी सुरक्षा में आए थे बरेली
भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने अजितेश नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था और उन्होंने अपनी जान कार खतरा बताया था। इस समय भी दोनों बरेली से दूर रह रहे हैं। पिछले दिनों शादी का रजिस्ट्रेश कराने दोनों कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बरेली पहुंचे थे।
Published on:
31 Aug 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
