
घर के सामने शराब पीने से मना करने पर युवक की हत्या
बरेली। बारादरी इलाके में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक की हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर शव को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के कार्यालय के सामने रख कर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को हटाने की कोशिश की। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए है। पुलिस ने इस मामले में इलाके के ही तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
चाकू मारकर हत्या
बारादरी थाना क्षेत्र में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के कार्यालय के पास नन्हा 22 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता था। नन्हा की बुआ पार्वती ने बताया कि बीती रात नन्हा जब नौकरी कर वापस अपने घर लौटा तो उसके घर के बाहर इलाके के ही रहने वाले विक्की, छोटू और श्याम शराब पी रहे थे। नन्हा ने जब इन्हें घर के बाहर शराब पीने से टोका तो तीनों ही नन्हा से झगड़ने लगे और नन्हा को बगल वाली गली में ले जाकर उसके ऊपर चाकूओं से वार कर दिया। चाकू लगने नन्हा बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नन्हा की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें
लगा दिया जाम
नन्हा के परिजन काफी गरीब है और नन्हा ही अकेला कमाने वाला था। नन्हा की हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव को वित्त मंत्री के कार्यालय के पास सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।जाम लगने की सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुँची और किसी से तरह से परिजनों को समझा कर जाम हटवाया। जाम हटने के कुछ देर बाद ही लोग नन्हा के शव को लेकर वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के कार्यालय पहुँच गए और कार्यालय के बाहर सड़क पर शव रख कर जाम लगा दिया। परिजन मुआवजे और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने इस मामले में विक्की, राकेश और छोटू के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और छोटू एवं राकेश को हिरासत में ले लिया है जबकि विक्की अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
ये भी पढ़ें

Published on:
06 Oct 2018 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
