बरेली। पंजाब से लौट रहे बदायूं के युवक की सुभाषनगर में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुभाषनगर के मालगोदाम के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव
बदायूं के दातागंज निवासी सद्दाम (20) पुत्र हनीस खां पंजाब में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह घर आने के लिए ट्रेन से निकला था। बरेली जंक्शन से पहले मालगोदाम के पास उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा तो फौरन सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सिर के पीछे आई गंभीर चोट, बरेली पहुंचे परिजन
मृतक के ताऊ हसीन ने शव की शिनाख्त की। हसीन ने बताया कि सद्दाम के सिर में पीछे की तरफ गहरी चोट लगी है। आशंका है कि वह ट्रेन से गिरकर चपेट में आ गया। वह अपने चार भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर का था। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।