5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सौ रुपए के 104 नकली नोट बरामद, एक युवक गिरफ्तार

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नकली नोटों को बाजार में असली के रूप में उपयोग में लेता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर नकली नोट लाने व उपयोग में लेने को लेकर पूछताछ कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकली नोटों को लेकर पूछताछ शुरू की

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकली नोटों को लेकर पूछताछ शुरू की

सिणधरी थाना पुलिस ने शनिवार देर रात को एक रहवासी ढाणी में दबिश देकर एक युवक से नकली नोट की बरामदगी की। पुलिस को उसके कब्जे से 500 रुपए के 104 नकली नोट मिले है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकली नोटों को लेकर पूछताछ शुरू की है।

सिवाना पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि सूचना पर सिणधरी एसएचओ सुरेश सारण व टीम ने एड सिणधरी गांव की सरहद में राउराम पुत्र प्रहलादराम की रहवासी ढाणी में दबिश देकर 52 हजार रुपए के 104 नकली नोट बरामद किए है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नकली नोटों को बाजार में असली के रूप में उपयोग में लेता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर नकली नोट लाने व उपयोग में लेने को लेकर पूछताछ कर रही है।

कहां-कहां चलाए नोट

पुलिस आरोपी से पूछताछ में यह पता कर रही है कि उसके पास कुल कितने नोट थे और वह कहां से लाया था। यह भी पड़ताल की जा रही है कि उसने ये नकली नोट कहां-कहां चलाए थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग