
108 ambulances are causing trouble for patients
बाड़मेर. गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में मरीजों के लिए वरदान साबित होने वाली 108 एंबुलेंस के दोनों टायर खऱाब होने से खस्ताहाल है। गुरुवार शाम को नसबंदी के बाद घर पहुंचाने जा रही 108 एंबुलेंस के टायर फटने से नसबंदी ऑपरेशन करवा चुकी महिलाओं को राह ही उतार दिया। परेशानी के बाद महिला मरीज़ को अन्य वाहन बुला घर जाना पड़ा।
गुड़ामालानी की एंबुलेंस 108 के दोनों टायर पिछले दो माह से खराब होने के कारण आए दिन मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, जबकि कागजों में इसे ऑन रोड बताया जा रहा है।
गुरुवार को धोरीमन्ना मुख्यालय पर राजकीय सामुदायिक केंद्र पर आयोजित नसबंदी शिविर में भी गुड़ामालानी 108 एंबुलेंस को लगाया गया। नसबंदी के बाद गुड़ामालानी की 108 एंबुलेंस महिला मरीज़ को उनके घर खरडि़या पहुंचाने जा रही थी।
इस दौरान मांगता गांव से पहले ही 108 एंबुलेंस का अचानक टायर फट गया। वाहन खराब होने पर स्टाफ ने नसबंदी करवा लौटी महिला मरीज़ व अन्य महिलाओं को बीच राह में ही उतारना पड़ा।
बीच राह उतारना गंभीर, रिपोर्ट देंगे-
108 एंबुलेंस की स्थिति को निरीक्षण कर समय- समय पर रिपोर्ट की जाती है। गुड़ामालानी 108 की खराब स्थिति को लेकर पूर्व में भी लिखा जा चुका है। मरीजों को सुरक्षा देने की बजाय बीच राह उतारना गंभीर है। रिपोर्ट भेजकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
- डॉ. तेजसिंह भाखर, ब्लॉक सीएमएचओ, धोरीमन्ना
Published on:
21 Feb 2020 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
