
सेड़वा बाड़मेर@ पत्रिका. सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर स्थित जय भवानी राजपूत सेवा संस्थान में बुधवार को चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं राव मोहन सिंह चितलवाना की अध्यक्षता में स्नेह मिलन कार्यक्रम, प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ।
विधायक पदमाराम मेघवाल ने संस्था के विकास के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। अतिथियों ने बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त समाज के 201 प्रतिभाओं और राजकीय सेवा में चयनित 50 प्रतिभाओं और संस्था में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। कार्यक्रम में मानवेंद्र सिंह जसोल अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार बोर्ड का समाज के नाम संदेश का ईश्वर सिंह गंगासरा ने वाचन किया। संस्था के विकास में 11 नए कमरे बनाने की भामाशाहों ने घोषणा की।
राणा देवी सिंह सूराचंद, युवा नेता आजाद सिंह शिवकर, युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान जूना, राम सिंह चारणीम, हिंदू सिंह दूठवा, भीमसिंह सोढ़ा बिजराड़, महावीर सिंह दांतिया, सेड़वा प्रधान रमेश कुमार भील, जाकब खान, तेजसिंह गंगासरा, रतन सिंह बाखासर, रावल लोकेंद्रसिंह, महावीर सिंह दांतिया, गजे सिंह रतोडा, उगम सिंह सिहार, पृथ्वी सिंह ढेम्बा, बुध सिंह सोमराड सहित समाज के लोग उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष बहादुर सिंह बामरला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रो महिपाल सिंह कारटिया ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन कालूसिंह गंगासरा ने किया।
समों की ढाणी व आलीसरों की बस्ती में जश्ने गोसुलवरा का जलसा मनाया
सेड़वा @ पत्रिका. राजस्व ग्राम समों की ढाणी में जश्ने गोसुलवरा (ग्यारहवीं शरीफ) का जलशा पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह हुसैन जिलानी की सरपरस्ती में मनाया गया। अल्लामा सोयेब अली अकबरी ने कहा कि इन्सान को अल्लाह की जितनी बड़ी नेमत मिलती है वह उतना ही ज़्यादा खुश होता है और शुक्र अदा करता है। पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जिलानी ने कहा कि अल्लाह के बताए मार्ग पर चलें। वतन में अमन चैन की दुआएं मांगी गई। आलीसरों की बस्ती में मुफ्ती ताज मोहम्मद ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि अपने बच्चों को दीन व दुनियावी शिक्षा दिलाएं। आज के युग में तरक्की के लिए सिर्फ एक शिक्षा ही है।
बालिकाओं पढ़ाओ क्योंकि बालिका पूरी पीढ़ी को शिक्षित बनाती है। जलसे में मौलाना कमालुद्दीन चीफ खलीफा सोहरवर्दी जमात, कुर्बान अली विसासर, मौलाना मीर मोहम्मद, मौलवी हैदर अली, गुल मोहम्मद दर्श, मोहम्मद खान दर्श , सरपंच हैदरअली, नजरअली सरपंच चिचडासर, लतीफ खां समेजा आदि ने शिरकत की। संचालन मौलाना वली मोहम्मद ने किया।
Published on:
23 Nov 2022 11:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
