19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1527 होनहारों को मिलेंगे टेबलेट, पता करें क्या आपका नाम हैं उसमे

कार्यक्रम 23 से 26 सितम्बर तक पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्टेशन रोड बाड़मेर में सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। बाड़मेर जिले के होनहार विद्यार्थियों को 23 व 24 तथा बालोतरा जिले के विद्यार्थियों को 25 व 26 सितम्बर को टेबलेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीबीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधीनस्थ विद्यालयों के होनहार पात्र विद्यार्थियों जिन्होंने जियो सिम का विकल्प भरा है, उनको सूचना देकर उक्त कार्यक्रम में शामिल करें। संस्था प्रधान उक्त शैक्षणिक सत्र में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की आठवी, दसवीं, बारहवीं की अंक तालिका, आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड, दो फोटो मय संस्था प्रधान से प्रमाणित पहचान पत्र के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पात्र को भेजें।

less than 1 minute read
Google source verification

-जियो की सिम के विकल्प वाली प्रतिभाएं पा सकेंगी टेबलेट

वित्तीय वर्ष 2024-25 में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 व 2022-23 राजकीय विद्यालयों के पात्र मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट मय सिम कार्ड तीन वर्ष इंटरनेट कनेक्शन के साथ् वितरित किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय बाड़मेरजेतमालसिंहराठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा आठवीं, दसवीं, बारहवीं के सभी संकायों के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 23 से 26 सितम्बर तक पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्टेशन रोड बाड़मेर में सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। बाड़मेर जिले के होनहार विद्यार्थियों को 23 व 24 तथा बालोतरा जिले के विद्यार्थियों को 25 व 26 सितम्बर को टेबलेट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीबीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधीनस्थ विद्यालयों के होनहार पात्र विद्यार्थियों जिन्होंने जियो सिम का विकल्प भरा है, उनको सूचना देकर उक्त कार्यक्रम में शामिल करें। संस्था प्रधान उक्त शैक्षणिक सत्र में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की आठवी, दसवीं, बारहवीं की अंक तालिका, आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड, दो फोटो मय संस्था प्रधान से प्रमाणित पहचान पत्र के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पात्र को भेजें। उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यार्थियों के नाम सहित सूची भेजी गई है। ऐसे में सूची में शामिल पात्र विद्यार्थी बाड़मेर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर जियो की सिम सहित टेबलेट प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यार्थी खुद को ही आना होगा-

टेबलेट वितरण योजना के तहत जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ है, उनको टेबलेट लेने के लिए स्वयं उपिस्थत रहना होगा। अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय बाड़मेर ने बताया कि परिजन या अन्य को टेबलेट नहीं दिया जाएगा, विद्यार्थी को खुद का मौजूद रहना होगा। उन्होंने बताया कि जियो सिम के विकल्प वाले 1527 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट बांटे जाएंगे।