6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में अब 200 नई ग्राम पंचायतें, 3 और सृजित, जानिए पूरी खबर

-जिले में कुल ग्राम पंचायतें 489 से बढ़कर हुई 689, पंचायतों के पुनर्गठन में 197 हुई थी पिछले दिनों नवसृजित  

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer news

Barmer news

बाड़मेर. प्रदेश में फरवरी-2020 में प्रस्तावित पंचायत राज चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। बाड़मेर जिले में इस बार 200 नई ग्राम पंचायत में सरपंच चुने जाएंगे। यहां अब 489 की जगह अब 689 ग्राम पंचायत हो गई है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों निकले गजट नोटिफिकेशन में बाड़मेर में 197 ग्राम पंचायत बनी थी।

राज्य सरकार ने बाड़मेर में सोमवार को तीन और ग्राम पंचायत को नवीन प्रस्तावित किया है। ऐसी स्थिति में बाड़मेर ने प्रदेश भर में दोहरे शतक के आंकड़े को छू लिया है। पूरे प्रदेश में सबसे अधिक नई ग्राम पंचायतों का सृजन बाड़मेर में हुआ है। अब यहां पंचायत चुनाव में 200 सरपंच चुने जाएंगे। पहले जिले में 197 का नवसृजन किया गया था। इसमें 3 ग्राम पंचायतों को और जोड़ दिया गया है।

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 4 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने व संसोधित करने को लेकर आवेदन लिए जा रहे है। वहीं 3 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। प्रदेश में पंचायत राज चुनाव को लेकर सोमवार को आचार संहिता लागू कर दी गई है।

यहां तीन नई ग्राम पंचायतों का सृजन
सरकार ने जिले के तीन गांवों को ग्राम पंचायतों में जोड़ा है। इसमें सिवाना क्षेत्र में अर्जियाना, चौहटन क्षेत्र के चौहटन आगोर व धनाऊ में सारणों की नाडी को नवसृजित किया गया है। अब यहां पर भी सरपंच चुने जाएंगे।

---
फैक्ट फाइल
जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र - 33
पंचायत समितियां - 21
ग्राम पंचायत - 689
---


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग