
20th century Bimaru Barmer, 21st century economic capital!
रतन दवे.
बाड़मेर. बाड़मेर में मिले 4800 खरब लीटर के पानी के भण्डारों को लेकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय की तेल कंपनियों को कार्य करने की इजाजत के साथ ही बाड़मेर के प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनने की एक और उपलब्धि लिख दी गई है। 2022 तक यह कार्य पूर्ण होता है तो 20 वीं सदी तक देश का बीमारू जिला रहा बाड़मेर तेल, पानी और रिफाइनरी के जरिए प्रदेश का सबसे स्वस्थ जिला होगा।
सूर्य बनेगा बड़ी ताकत
कुदरत का वरदान ही कहा जाएगा कि 50 डिग्री तापमान तक गर्मी सहन करने वाले बाड़मेर जिले में मिले पानी में खारापन इतना ज्यादा है कि इसको मीठा करने के लिए सौर ऊर्जा की ओर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय भरोसे से देख रहा है। रेगिस्तारन में सौर ऊर्जा को लेकर विपुल संभावनाओं के बीच इतना बड़ी खोज और सौर ऊर्जा का संयोग विश्वास को और मजबूत कर रहा है।
अरब की राह चलेगा बाड़मेर
बाड़मेर में मिले पानी के खजाने को लेकर अब बाड़मेर अरब की राह चलेगा। अरब में समुद्र के खारे पानी को मीठा कर विश्व में नजीर बना है। अब बाड़मेर भी अरब देशों के माफिक थर्मल डीसेलीनेशन औैर रिर्वस ऑसमोसिस के बड़े प्लांट लगाकर पानी को मीठा करने की तकनीक पर काय कर सकता है।
बाड़मेर-जैसलमेर-बीकानेर तक उम्मीद
तेल खोज को लेकर 11 नए ब्लॉक में बाड़मेर जैसलमेर के अलावा बीकानेर में भी एक ब्लॉक है। अब तक मिला पानी का खजाना बाड़मेर व जालौर तक है जिसमें बाड़मेर के माडपुराबरवाला से लेकर सांचौर तक पानी फैला है। तेल खोज के नए ब्लॉक में जैसलमेर और बीकानेर में भी पानी मिलता है तो प्रदेश के लिए रेगिस्तान के जिले बड़ा वरदान साबित होंगे।
बाड़मेर में खनिज पर विशेष काम हों
बाड़मेर में खनिज मिले है उनको लेकर गौर करने की बात है। यहां पर तेल-पानी-गैस तीनों एक साथ मिली है जो अद्वितीय फॉर्मेशन है। इसके बाद कोयले का बड़ा खजाना है। खनिज को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार बाड़मेर-जैसलमेर में विशेष अभियान चलाए तो यह धरती और भी कई करिश्में सामने ला सकती है।- एस पी माथुर, भू वैज्ञानिक
यों बाड़मेर हुआ सेहतमंद
2002- लिग्नाइट का भण्डार, 1000 मेगावाट बिजली
2003-विश्व की सबसे बड़ी खोज मंगला
2006- कवास में बाढ़ और सिंचित क्षेत्र बेहिसाब बढ़ा
2009- बाड़मेर में 39 तेल कुओं सहित तेल उत्पादन शुरू
2011- 17 अरब की फसलों के साथ हरित क्रांति
2020- 4800 खरब लीटर पानी की खोज
आगे 2022 तक
- 43000 करोड़ की प्रदेश की पहली रिफाइनरी
- 6000 करोड़ का पेट्रो केमिकल हब
- 11 नए ब्लॉक आवंटित तेल खोज की प्रक्रिया शुरू
Published on:
13 Mar 2020 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
