6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजात की सेहत पर रहेगी 24 घंटे निगरानी, एसएनसीयू में लगेंगे कैमरे

-एसएनसीयू में लगेगी अब तीसरी आंख, सख्त होगी निगरानी-बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर लगाए जा रहे कैमरे

less than 1 minute read
Google source verification
24-hour surveillance on health of newborn

24-hour surveillance on health of newborn

बाड़मेर. राजकीय अस्पताल की एमसीएच यूनिट एसएनसीयू में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए योजना पर कार्य चल रहा है। जल्द की एसएनसीयू कैमरों की निगरानी में होगा।

नवजात के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखने को लेकर यह कैमरे लगाने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। एसएनसीयू में ऐसे बच्चों को भर्ती किया जाता है, जिन्हें इंटेसिव केयर की जरूरत होती है।

साथ ही उनकी सेहत पर 24 घंटे नजर रखना भी आवश्यक है। इसलिए अब कैमरे लगने के बाद बच्चों की सेहत पर सतत् निगरानी रखी जा सकेगी। वहीं कार्मिक भी ड्यूटी को लेकर पाबंद रहेंगे।

पूरे परिसर में लगेंगे कैमरे

एसएनसीयू के पूरे परिसर में कैमरे लगेंगे। यहां पर मुख्य वार्ड के अलावा 6-7 अन्य कक्षों में कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे सभी कक्षों की आसानी से मॉनिटरिंग हो जाएगी।

मुख्य वार्ड में दो तथा अन्य में एक-एक कैमरा लगेगा। वहीं वार्ड के भीतर प्रवेश द्वार व रिसेप्शन पर अलग-अलग कैमरे लगाए जाएंगे।

अनाधिकृत प्रवेश पर रहेगी नजर

अति संवेदनशील वार्ड होने के कारण बिना इजाजत वार्ड में प्रवेश निषेध किया हुआ है। इसके बावूजद बिना किसी से पूछे वार्ड में कई लोग अनाधिकृत प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे लोगों पर अब कैमरों से नजर रखी जा सकेगी। गैर जरूरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगेगा।

यह होगा फायदा

-नवजात की सेहत पर 24 घंटे निगरानी

-कार्मिकों की लापरवाही पर लगेगा अंकुश
-सफाई में कोताही तो तुरंत आएगी पकड़ में

-उपकरणों के संचालन पर भी रहेगी नजर
-कंट्रोल रूम से जान सकेंगे पूरे परिसर का हाल

जल्द लगेंगे कैमरे

एसएनसीयू के मुख्य वार्ड सहित पूरे परिसर में कैमरे जल्द लगाए जाएंगे। इससे नवजात बच्चों की सेहत पर लगातार निगरानी रखी जा सकेगी।

डॉ. हरीश चौहान, प्रभारी एसएनसीयू राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग