
24 km of refinery Walled construction completed
बालोतरा. राज्य की आर्थिक तरक्की का सूरज पश्चिमी राजस्थान से निकलने की आधारशिला रखी जा रही है। पचपदरा में रिफाइनरी का काम अब नजर आने लगा है। यहां चारदीवारी, वाटर स्टोरेज टैंक और मूलभूत जरूरतों को लेकर कार्य गति पकड़ रहा है।
देश की पहली बीएस-
6 मानक वाली राजस्थान रिफाइनरी का निर्माण करीब डेढ़ साल से जारी है। अब तक काफी आधारभूत कार्य पूरा हो चुका है। 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पचपदरा में रिफाइनरी कार्य का दुबारा शुभारंभ किया था,लेकिन करोड़ों के इस बड़े प्रोजेक्ट के पूर्व में लंबे समय तक अटके होने पर इस कार्य के शुरू होने को लेकर लोग आशंकित थे।
रिफाइनरी की जमीन के एक हिस्से का मिट्टी समतलीकरण पूरा हो चुका है। जमीन के साजियाली रोड की तरफ समतलीकरण शुरू किया जा चुका है। 33 किलोमीटर दूरी में जमीन से तीन मीटर ऊंची चारदीवारी बनाई जानी है। इनमें से अब तक 24 किलोमीटर चारदीवारी का निर्माण पूरा हो गया है। शेष 9 किलोमीटर का कार्य शुरू हो गया है। रिफाइनरी क्षेत्र में 20 किमी दूरी में 12 फोरलेन सड़क बनाई गई है।
रोशनी के लिए 46 हाइमास्ट लाइट्स लगाई गई हैं। इनमें से 6 हाइमास्ट लाइट््स में कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। शेष में विद्युत की उपलब्धता के आधार पर कनेक्शन किए जाएंगेे। वेयर हाउस के ऊपरी के भाग का निर्माण जारी है। करीब 140 किमी दूरी में अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल बिछाईगईहै।
पानी संग्रहण के लिए बड़़ा स्टोरेज टैंक बनाया जा रहा है। स्टोरेज टैंक का 40 फीसदी कार्य हो चुका है। मई माह समाप्ति तक स्टोरेज टैंक का निर्माण पूरा हो जाएगा।
Published on:
30 Mar 2019 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
