28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 अबोध बेटियों को पहले टांके में धकेला, फिर मां खुद भी कूद गई, चारों की मौत

-हृदयविदारक घटना से पूरा गांव स्तब्ध-सन्नाटे में केवल क्रंदन और रुदन की आ रही है आवाज-बाड़मेर के बायतु क्षेत्र के अकदड़ा गांव की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
barmer.jpg

बाड़मेर. आदतन शराबी पति के आए दिन झगड़े से परेशान एक विवाहिता ने अपने तीन मासूमों को टांके में डूबो देने के बाद खुद भी उसी में डूब कर इहलीला करने का हृदयविदारक घटना सामने आई है। जिसने ने भी घटना को सुना वह स्तब्ध रहा गया। गांव में तो ऐसा सन्नाटा पसर, बस रह-रह कर परिजनों की सिसकियां ही सुनाई दे रही थी।

क्रंदन के स्वर के अलावा पूरा गांव मानो ठहर सा गया था। मां के साथ 6, 4 व 2 साल की मासूम जिनकों अभी तक दुनिया का पता ही नहीं था, अबोध बच्चियों सहित मां खुद टांके में डूब गई।


बाड़मेर जिले के आकड़दा गांव में शुका्रवार को अल सुबह की घटना पर पूरा गांव वहीं दौड़ पड़ा जिस टांके में तीन मासूमों सहित चार शव पानी में डूबे थे। पुलिस को सूचना पर मौके पर पहुंची। शुक्रवार दोपहर तक पीहर पक्ष के नहीं पहुंचने पर शवों को बाहर नहीं निकाला गया। पुलिस ने बताया कि पीहर पक्ष के लोग आने पर उनके सामने ही शवों को बाहर निकाला जाएगा।


शराबी पति से आए दिन झगड़ा
यह जानकारी में आया है कि पति आदतन शराबी होने के कारण रोज झगड़े होते थे। इससे महिला परेशानी थी। रोज-रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान महिला ने शुक्रवार सुबह आत्महत्या का कदम उठाते हुए खुद के साथ अपनी तीन मासूूम बेटियों को भी टांके में धकेल दिया।


तीनों अबोध बच्चियां
पुलिस ने बताया कि विवाहिता जस्सी पत्नी कोशलाराम मेघवाल ने अपनी तीन पुत्रियां योत्सना 6 वर्ष, मोनिका 4 वर्ष व दीक्षा 2 वर्ष को टांके में धकेल दिया। इसके बाद खुद ने भी टांके में कूद कर जान दे दी। पुलिस मामले को लेकर जानकारी जुटा रही है।

Story Loader