
4 major leakages in 6 months on service road, road broken by water
बाड़मेर. शहर के चौहटन चौराहा स्थित अम्बेडकर सर्कल से कृषि मंडी रोड पर लगभग 6 माह से जलदाय विभाग की पाइप लाइन में 4 बड़े लीकेज से हजारों लीटर पानी की बर्बादी होने के साथ सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है। इसके बाद भी जिम्मेदार गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
अम्बेडकर सर्कल के पास लीकेज के नजदीक ही भूमिगत विद्युत केबल होने से करंट का खतरा बना रहता है। यहां सुबह से शाम तक सड़क पर पानी फैलने से कीचड़ हो गया है। जिससे दुकानदारों के साथ आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। चामुंडा माता मंदिर व इससे आगे सड़क पर लीकेज से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। हाईवे की सर्विस रोड होने से पूरे दिन बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है।
पानी की हो रही बर्बादी
मुख्य सड़क पर 6 माह से बड़े लीकेज के चलते हजारों लीटर मीठे पानी की बर्बादी हो रही है। जबकि शहर के अधिकांश मोहल्लो में पेयजल किल्लत के हालात हंै। शिकायत के बाद भी कहीं से कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिम्मेदार बन रहे अंजान
मुख्य सड़क पर बड़े लीकेजों को दुरस्त करने की जिम्मेदारी जलदाय विभाग की है। साथ ही जिस मार्ग पर यह लीकेज हुए है वो एनएचआइ के क्षेत्र में आ रहा है। ऐसे में दोनों विभागों के बीच समन्वय नहीं होने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
बोले लोग
6 माह से समस्या
अम्बेडकर सर्कल के पास लगभग 6 माह से लीकेज है। पानी की बर्बादी हो रही है। जिम्मेदार अनजान बने हुए हंै।
रमेश कुमार
हादसे की आशंका
लीकेज के पानी से सड़क टूट गई है। ऐसे में हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है। रात में अधिक समस्या है।
स्वरूप माली
करवाएंगे ठीक
सड़क पर लीकेज होने से परेशानी आ रही है। एनएचआइ से समन्वय करके लीकेज ठीक करवाए जाएंगे।
जयरामदास, सहायक अभियंता जलदाय विभाग बाड़मेर
Published on:
04 Jan 2020 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
