10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस-कार भिड़ंत में 5 घायल

कुरजा फांटा पर हादसा : कार में सवार सभी युवक निजी कम्पनी में चार्टड एकाउंटेट है। सभी लोग अपने मित्र के शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer

Barmer

शहर के निकटवर्ती कुरजां फांटा के पास शनिवार रात 8.30 बजे लोक परिवहन की बस व कार की भिड़ंत में 5 युवक घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल एक को जोधपुर रेफर किया गया। सदर पुलिस के अनुसार बाड़मेर से चौहटन जा रही लोक परिवहन की बस ने सांचौर से आ रही कार को टक्कर मार दी। बस की चपेट से कार पलट गई।

हादसे में विष्णु विश्रोई (26) पुत्र घेवरराम निवासी फिटकासनी जोधपुर, दुर्गेश (28) पुत्र मेहराज सिंह पुरोहित निवासी आगोरिया, उपेन्द्र (23) पुत्र प्रभुराम निवासी दुधु, नीरज (23) पुत्र देवीकिशन शर्मा निवासी नागौर व रामसिंह (25) पुत्र मूलसिंह निवासी भणियाणा घायल हो गए।

घायलों को 108 चालक डालूराम, ईएमटी जोगेन्द्र व नरेन्द्र ने अस्पताल पहुंचाया। घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया। इस दौरान गंभीर घायल उपेन्द्र को जोधपुर रेफर किया।

शादी समारोह से लौट रहे थे

कार में सवार सभी युवक निजी कम्पनी में चार्टड एकाउंटेट है। सभी लोग अपने मित्र के शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए।