
50 lakhs of illegal alcohol caught filled truck, One arrested
बाड़मेर. अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। गुड़ामालानी थाना पुलिस ने शनिवार देररात पंजाब से गुजरात को जोडऩे वाले मेगा हाइवे पर सरहद रामजी की गोल के पास अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया अवैध शराब से भरे ट्रक की सूचना मिलने पर गुड़ामालानी डिप्टी प्यारेलाल मय टीम ने रामजी का गोल के पास नाकाबंदी करवाई। यहां आ रहे संदिग्ध ट्रक को रूकवाकर पूछताछ की गई, चालक संतोषप्रद जबाव नहीं दे पाया।
पुलिस ने तिरपाल हटाकर तलाशी ली गई तो ट्रक में अरूणाचल निर्मित ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी अशीष उर्फ गोलू पुत्र मीथूनलाल निवासी काठवास माण्डल अलवर को गिरफ्तार कर ट्रक में भरी अरूणाचल प्रदेश निर्मित 1035 कर्टन बरामद किए।
पुलिस ने शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई में थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई सहित टीम शामिल रही।
धोरीमन्ना क्षेत्र में होनी थी सप्लाई
शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए आधा ट्रक खाली रखकर आधे ट्रक में एक केबिन बना दिया। जिसमें शराब के कर्टन भरे थे। पंजाब से रवाना हुई अवैध शराब की खेप धोरीमन्ना क्षेत्र की अलग-अलग पार्टीयों को सप्लाई होनी थी।
Published on:
20 Jan 2019 06:46 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
