
55 lakh illegal liquor caught, one accused arrested
बाड़मेर. जिला आबकारी विभाग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए शहर के जैसलमेर रोड ओवरब्रिज पर नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया है कि अवैध शराब की सप्लाई गुजरात पहुंचनी थी। उल्लेखनीय है कि 8 दिन में शराब से भरा यह तीसरा ट्रक पकड़ा गया है।
जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दसोरा ने बताया कि शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-68 पर सिणधरी चौराहे के पुलिए पर नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रुकवाया। ट्रक की तलाशी में अरूणाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब के 1350 कर्टन मिले।
Read more :अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
Read more :अवैध शराब व डोडा पोस्त बरामद, आरोपी फरार
आबकारी विभाग ने आरोपी मंगलाराम पुत्र हीरकनराम विश्रोई, निवासी शिव मंदिर, नेडी नाडी, धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया। शराब की अनुमानित कीमत 55 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी से टीम सख्ती से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में आबकारी विभाग डिप्टी अतुल अग्रे, निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, लीलाधर लामोरिया, उमाराम, सिपाही देराजराम शामिल रहे।
Read more :Video : आबकारी ने पकड़ी 50 लाख की अवैध शराब
कई जिलों को पार कर पहुंचा बाड़मेर
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कि अवैध शराब भरा ट्रक पंजाब के राजपुरा की एक होटल पर पहुंचाया। उसके बाद सांगरिया हनुमानगढ, सूरतगढ़, फलौदी होते हुए बाड़मेर पहुंचा। इसके बाद आगे धोरीमन्ना, सांचौंर के रास्ते सप्लाई गुजरात पहुंचनी थी।
Published on:
12 Sept 2019 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
