
temperature
बाड़मेर. पिछले 6 दिनों से रात का तापमान लगातार 10 डिग्री के नीचे चल रहा है। इसके कारण ठिठुरन बनी हुई है। सोमवार को दिन में बादलों की आवाजाही रही।
न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया। इधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में बढ़ोतरी की कोई उम्मीद नहीं है।
बाड़मेर में न्यूनतम तापमान दस डिग्री के नीचे रहने से गलन की स्थिति है। पिछले 6 दिनों में पारा एक भी दिन 10 डिग्री तक नहीं पहुंच पाया। दिन का तापमान भी 25 डिग्री से कम होने के कारण हाड़कंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है।
सर्द हवा का कहर
रात और दिन सर्द हवा का कहर चल रहा है। रात में हवा का सितम बढ़ जाता है। इसके कारण पारे की रफ्तार पर रोक लगी हुई है। सुबह और शाम सर्दी के तेवर लोगों को सता रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से सर्दी के कारण दिनचर्या पर भी असर हो रहा है। सड़कों पर सूर्योदय के काफी देर बाद ही हलचल शुरू होती है। दिन में लबादे ओढऩे पड़ रहे हैं।
जनवरी ----न्यूनतम तापमान
14-------------------7.9
15------------------7.3
16-----------------9.7
17----------------- 7.8
18----------------8.0
19---------------- 9.1
Published on:
21 Jan 2020 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
