22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज हड़ताल के 8 दिन पूरे, निजी के भरोसे हो गई यात्रा

रोडवेज का हड़ताल सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहने से यात्री परेशान हुए

2 min read
Google source verification
8 days of roadway strike

8 days of roadway strike

रोडवेज का हड़ताल सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहने से यात्री परेशान हुए

बाड़मेर. राजस्थान रोडवेज संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज का हड़ताल सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहने से यात्री परेशान हुए। पूर्व की हड़ताल में हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं। दूसरी तरफ सरकार की ओर से कर्मचारियों से किसी प्रकार की कोई वार्ता नहीं हुई। एटक अध्यक्ष रूगाराम धतरवाल ने बताया कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानती तब तब हड़ताल जारी रहेगी ।

इधरी दूरी कम किराया पूरा

बाड़मेर से चौहटन, जोधपुर, सांचौर, विरात्रा सहित अन्य मार्गों पर चलने वाली निजी बसों में यात्रियों को कम दूरी पर भी पूरा किराया देना पड़ रहा है। वाहन चालक कम दूरी वाले यात्रियों से भी पूरा किराया वसूल रहे हैं। लोगों को मजबूरन अधिक किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है।

ये बैठे धरने पर

धरना स्थल पर मंजूर मोहम्मद कुरैशी, आत्माराम, देराजराम, राधेश्याम रामावत, टीकमाराम,ताराचंद, मदनलाल माली, हेमाराम, शौकत अली, कविन्द्र गोदारा, हनवंतसिंह, देवीदान, घमडाराम, छोटूराम, चिंतामणदास, धनराज सोनी आदि धरने पर बैठे।

और इधर...

जल कार्मिकों का अधिवेशन कल जयपुर में

बाड़मेर. राजस्थान जनता जल कर्मचारी संघ का विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय अधिवेशन बुधवार को जयपुर में होगा। प्रदेश महामंत्री छोगाराम श्याम ने बताया कि अधिवेशन में भाग लेने के लिए कार्मिक मंगलवार को रवाना होंगे।

कर्मचारी मिलकर करें संघर्ष

बाड़मेर. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ की सोमवार को महावीर पार्क में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष पीराराम शर्मा ने कहा कि बाबू के स्वाभिमान की लडाई में सभी कार्मिकों को मिलकर साथ देना होगा। कर्मचारी नेता बाबूलाल संकलेचा ने कहा कि सभी विभागों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से विभागों का कार्य ठप हो गया है। बैठक को ललित जोशी, बस्तीराम सोनी ने सम्बोधित किया। बाबू महापड़ाव में भाग लेने के लिए मंगलवार शाम जयपुर रवाना होंगे।