scriptवीरात्रा मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद | A wave of devotion gathered at Veeratra fair, five lakh devotees expected to arrive | Patrika News
बाड़मेर

वीरात्रा मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

वांकल माता का मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। समूचे मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही।

बाड़मेरSep 18, 2024 / 09:51 pm

Mahendra Trivedi

श्रीवांकल माता मंदिर वीरात्रा मेला सवेरे से देर रात तक अपने परवान पर रहा। मेले के दूसरे दिन वांकल माता का मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। समूचे मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। विरात्रा माता धर्मार्थ ट्रस्ट ने करीब पांच लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है।

उपनयन संस्कार करवाए गए

विरात्रा मेले के दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों से सवेरे से ही उमड़ रहे श्रद्धालुओं ने वांकल माता के मंदिर दर्शन, पूजन कर खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामनाएं की। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर मन्नतें मांगी। हवन कुंड में नारियल का होम किया तथा प्रसाद अर्पण किया। जत्थे डीजे की गूंज पर नाचते गाते विरात्रा पहुंचे। नव विवाहित दंपतियों के सुखद दांपत्य जीवन की कामनाएं की एवं नवजात शिशुओं की उपनयन संस्कार करवाए गए। मेले को लेकर ट्रस्ट की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं, वांकल माता के मंदिर को सुंदर सजाया गया है। मेला परिसर में रोशनी के माकूल प्रबंध किए गए हैं।

दिनभर पैदल यात्रियों के जत्थों की आवाजाही

ट्रस्ट अध्यक्ष कैप्टन सगतसिंह परो एवं सचिव भैरसिंह ढोक ने बताया कि मेले के सम्बंध में वीरात्रा ट्रस्ट की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क भोजन, पानी, बिजली, चिकित्सा सहित सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। वाहनों के लिए अलग पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने तथा सेवा कार्यों में जुटे रहे।

छोटे बड़े वाहनों की कतारें लगी

पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने विरात्रा मेले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सेवाएं दे रहे हैं। विरात्रा मेले को लेकर लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते दिनभर पैदल यात्रियों के जत्थों सहित हजारों छोटे बड़े वाहनों की कतारें लगी रही।

Hindi News / Barmer / वीरात्रा मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो