11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

VIDEO: बाड़मेर में जंगली सूअर ने बाइक चलाते व्यापारी पर किया हमला, हाथ में धंसा दांत; बेटे की बची जान

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में एक जंगली सूअर ने व्यापारी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना विष्णु कॉलोनी के सारथी स्कूल के पास सुबह करीब 7:30 बजे की है।

Wild boar attacks in Barmer
जंगली सूअर ने व्यापारी पर किया हमला, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार सुबह एक जंगली सूअर ने व्यापारी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना विष्णु कॉलोनी के सारथी स्कूल के पास सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब व्यापारी डूंगाराम विश्नोई अपने 8 साल के बेटे के साथ बाइक से चामुंडा सर्किल स्थित अपनी किराने की दुकान जा रहे थे।

जंगली सूअर ने पहले बाइक से टक्कर मारी और फिर तीन बार व्यापारी पर हमला कर उनके हाथ और कोहनी में दांत गड़ाए। इस हमले में सूअर का एक दांत व्यापारी के हाथ की हड्डी में फंस गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बता दें, इस हमले के बाद आसपास के दुकानदार और एक परिचित ने लाठियां फटकारकर सूअर को भगाया। हमले में डूंगाराम के हाथ, पैर और जबड़े में चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके हाथ से सूअर का दांत निकाला। फिलहाल उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।

व्यापारी ने बताई आपबीती

डूंगाराम विश्नोई ने बताया कि वह बेटे के साथ बाइक पर थे, तभी एक गली से तेजी से दौड़ता हुआ जंगली सूअर उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता-पुत्र दोनों सूअर के ऊपर गिर पड़े। इससे पहले कि वे संभल पाते, गुस्साए सूअर ने डूंगाराम पर हमला बोल दिया।

यहां देखें वीडियो-


सूअर ने तीन बार झपट्टा मारा और उनके दाएं हाथ को इतनी जोर से चबाया कि उसका दांत मांस में धंस गया। गनीमत रही कि डूंगाराम का बेटा डरकर कोने में भाग गया, जिससे उसकी जान बच गई। डूंगाराम ने बताया कि सूअर इतने गुस्से में था कि वह उन्हें जान से मारने पर आमादा था। बचाव में उन्होंने हाथ आगे किए, जिससे कोहनी और उंगलियों पर गहरे घाव हो गए।

जंगली सूअर की तलाश शुरू

वहीं, सूचना मिलते ही नगर परिषद और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाकर जंगली सूअर की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि सूअर विष्णु कॉलोनी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर रीको डिस्कॉम के पास झाड़ियों में छिपा है। वन विभाग और पुलिस की टीमें उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के नामचीन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में परिसर करवाया खाली; मचा हड़कंप