
Mother Milk Bank in barmer
ओम माली@बाड़मेर. रक्तदान और नेत्रदान पुण्य का काम है उसी प्रकार मां का दूध किसी जरूरतमंद बच्चे को नया जीवन देता है, इसका दान भी पुण्य कार्य ही है। थार की मातृशक्ति अपना दूध ऐसे मासूमों को पिला रही है जिन्हें किसी कारण मां का दूध नसीब नहीं हो पाता है। अब तक 463 माताएं अपने आंचल के दूध से दो सौ से अधिक मासूमों को नवजीवन दे चुकी हैं। यह सब कुछ हुआ है आंचल मदर मिल्क बैंक के माध्यम से।
जिला अस्पताल परिसर की मातृ-शिशु इकाई के पालने में आने वाले नवजात के लिए मदर मिल्क बैंक नया जीवन देने वाला साबित हो रहा है। पालने में आने वाले नवजात को मां के दूध की ही जरूरत होती है। पूर्व में बैंक नहीं होने पर पालने के बच्चे को दूध पिलाने के लिए कार्मिकों को महिलाओं से आग्रह करना पड़ता था। मदर मिल्क बैंक स्थापित होने के बाद अब जरूरत पर बच्चों के लिए मां का दूध मिल रहा है। इसके साथ ही बैंक शिशु गृह में भी दूध उपलब्ध करवा रहा है।
बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के थोब गांव में 9 मई को मिले नवजात को उपचार के दौरान और अब शिशु गृह में मदर मिल्क बैंक का ही दूध पिलाया जा रहा है। शिशु जब मिला था तब उसका वजन 1.9 किलो किलो था। अब 3.5 किलो हो गया है। जब से उसे मिल्क बैंक का दूध मिला है तब से वह स्वस्थ है। वहीं गत मंगलवार को पालने में आई नवजात को भी मदर मिल्क बैंक से मां का दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जहां जरूरत वहां पहुंच रहा बैंक
बैंक में संग्रहित दूध जरूरत होने पर राजकीय चिकित्सालय के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, पीएनसी वार्ड के साथ शिशु गृह और अजमेर मेडिकल कॉलेज को भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। अस्पताल के वार्डों में ऐसे बच्चे हैं जिनकी माता के दूध कम आता है या नहीं आता है या बिना मां का बच्चा हो। इसके अलावा राजकीय व निजी अस्पताल में सीजेरियन केस हो तो भी मिल्क बैंक ने दूध की व्यवस्था की है।
आंकड़ों में मदर मिल्क बैंक
4 मार्च 2018 को आंचल मदर मिल्क बैंक का उद्घाटन,463 महिलाओं ने अब तक बैंक में डोनेट किया है दूध, 3 हजार 3 64 यूनिट दूध अब तक बैंक कर चुकी संग्रहित, 1431 यूनिट मां के दूध से 200 बच्चे हुए पोषित, 1000 यूनिट दूध भेजा अजमेर मेडिकल कॉलेज को, 634 यूनिट दूध का वर्तमान में है स्टॉक
कई रोगों से बचाता है मां का दूध
मां का दूध नवजात के लिए जरूरी है। जरूरतमंद बच्चों को मां का दूध उपलब्ध करवाने में मदर मिल्क बैंक अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। इसमें थार की मातृशक्ति सबसे महत्वपूर्ण साबित हो रही है।- डॉ. महेन्द्र चौधरी प्रभारी, आंचल मदर मिल्क बैंक, बाड़मेर
Published on:
22 Jul 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
