
बाड़मेर से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन ,बाड़मेर से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन
बाड़मेर. अयोध्या के लिए बाड़मेर से आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार शाम को रवाना हुई। ट्रेन से रवाना हुए कुल 1344 रामभक्त अयोध्या में राम मंदिर और रामलला के दर्शन करेंगे। स्पेशल ट्रेन को उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई ने धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भगवान श्रीराम के जैकारों से स्टेशन परिसर गूंज उठा। हर तरफ भगवा दुपट्टे पहले रामभक्तों का रैला नजर आया। अयोध्या जाने का उत्साह सभी में साफ झलक रहा था।
स्पेशल ट्रेन में कुल 20 स्लीपर कोच
बाड़मेर से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन में कुल 20 स्लीपर कोच लगाए गए है। साथ ही अयोध्या रवाना हुए यात्रियों के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है। प्रत्येक कोच में एक-एक प्रभारी है, जो यात्रियों को किसी भी तरह की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। यहां से रवाना हुए यात्री 7 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगे। बाड़मेर से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी को जाएगी।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री केके विश्नोई, प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, महंत खुशालगिरी, आईटी प्रदेश सह संयोजक दीपक कड़वासरा, जिला उपाध्यक्ष बालाराम मूढ़, सांगाराम जांगिड़, देवीलाल कुमावत, जिला प्रवक्ता रमेशसिंह इन्दा, स्वरूपसिंह चाडी, पृथ्वी चण्डक, मुस्कान मेघवाल, खुमानसिंह सोढ़ा, मृदुरेखा चौधरी, किशोरसिंह कानोड़, ताराचंद चौपड़ा, किशोर भार्गव, आनन्द पुरोहित, ईश्वर नवल, मूलसिंह जुडिय़ा, अनिता चौहान आदि मौजूद रही।
Published on:
05 Feb 2024 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
